मुजफ्फरपुर : आरडीएस कॉलेज में चल रही वोकेशनल की टीडीसी पार्ट थर्ड की परीक्षा में सोमवार को दूसरे छात्र का एडमिट कार्ड लेकर पहुंचा बीसीए का पासआउट छात्र पकड़ा गया. दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले एडमिट कार्ड की जांच के दौरान ही उसे केंद्राधीक्षक ने पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि जिसकी जगह पर परीक्षा देने आया है, वह छात्र जेल में है. केंद्राधीक्षक डाॅ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने जानकारी विवि के अधिकारियों को देने के साथ ही आरोपी युवक को काजीमुहम्मदरपुर थाने के हवाले कर दिया.
दोपहर एक बजे से बीसीए सातवें प्रश्नपत्र की परीक्षा होनी थी. इसके लिए आधा घंटे पहले ही सभी परीक्षार्थी कमरे में बैठ गये थे. कॉपी बांटने के बाद परीक्षार्थियाें की तलाशी चल रही थी. इसी दौरान 10 नंबर कमरे में एलएस कॉलेज के छात्र रीकेश कुमार का एडमिट कार्ड लेकर बैठा युवक पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम सन्नी कुमार बताया. केंद्राधीक्षक के दबाव बनाने पर उसने स्वीकार किया कि रीकेश कुमार किसी मामले मेंजेल में है, जिसके कारण वह परीक्षा देने आ गया.
फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाने के बाद केंद्र पर खलबली मच गयी. तत्काल उसकी कॉपी और एडमिट कार्ड जब्त कर लिया गया. साथ ही उसे परीक्षा कक्ष से बाहर दूसरे कमरे में बैठा दिया गया. करीब एक घंटा बाद काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस कॉलेज पहुंची तो आरोपी युवक को उनके सुपुर्द कर दिया गया.
एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर नहीं होने से मुश्किल : वोकेशनल परीक्षा के एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी का हस्ताक्षर नहीं रहता है. इस कारण परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं की पहचान मुश्किल हो जाती है. शिक्षकों का कहना था कि सामान्य परीक्षा के एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी के हस्ताक्षर के लिए जगह रहती है, जहां फॉर्म भरने के समय हस्ताक्षर कराया जाता है. वहीं वोकेशनल के फॉर्म में जगह ही नहीं दी गयी है.
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के जेल में रहते उनकी जगह पर लॉ की परीक्षा में दूसरे छात्र के शामिल होने का मामला भी आरडीएस कॉलेज से ही जुड़ा है. इस मामले में अभी तक मुकदमा चल रहा है. इसके अलावा आरडीएस कॉलेज में अबतक आधा दर्जन फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये हैं. बीसीए की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाने के बाद कॉलेज के शिक्षकों ने राहत की सांस ली.
विवि के अधिकारी की सूचना पर सजग हुए केंद्राधीक्षक
आरडीएस कॉलेज में छात्र के बदले दूसरे युवक के परीक्षा देने की सूचना कॉलेज प्रशासन से पहले विवि के अधिकारी को हो गयी थी. परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले अधिकारी ने केंद्राधीक्षक को फोन कर बताया कि आपके यहां परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी शामिल हो रहा है. इस पर केंद्राधीक्षक सजग हुए और परीक्षार्थियों की जांच की.
वोकेशनल की परीक्षा में नकल करते तीन धराये
मुजफ्फरपुर : वोकेशनल टीडीसी परीक्षा के दौरान आरडीएस कॉलेज से सोमवार को तीन परीक्षार्थी नकल के आरोप में निष्कासित किये गये. केंद्राधीक्षक डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सुबह की पाली में चेकिंग के दौरान तीनों परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये.