मुजफ्फरपुर : घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में 123 की कमी
मुजफ्फरपुर : घरेलू गैस (एलपीजी) सिलिंडरों की कीमतों को घटा सरकार ने उपभोक्ताओं को नये साल का तोहफा दिया है. मुजफ्फरपुर में सब्सिडी वाला सिलिंडर एक जनवरी से 783 रुपये में मिलेगा. सिलेंडर के दाम में 123 रुपये की कमी हुई है. उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट में 279.24 रुपये सब्सिडी के रूप में जायेगा. इसके […]
मुजफ्फरपुर : घरेलू गैस (एलपीजी) सिलिंडरों की कीमतों को घटा सरकार ने उपभोक्ताओं को नये साल का तोहफा दिया है. मुजफ्फरपुर में सब्सिडी वाला सिलिंडर एक जनवरी से 783 रुपये में मिलेगा. सिलेंडर के दाम में 123 रुपये की कमी हुई है. उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट में 279.24 रुपये सब्सिडी के रूप में जायेगा. इसके अलावा 19 किलोग्राम वाला सिलिंडर 1388 रुपये में मिलेगा. पहले 1582 रुपये में मिलता था. 19 किलो वाले सिलिंडर के रेट में 194 रुपये की कमी की गयी है.