profilePicture

आशा की मौत पर हंगामा, तालाबंदी

मुशहरी : आशा कार्यकर्ता की इलाज के दौरान हुई मौत पर आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी में मंगलवार को हंगामा किया. पीएचसी के मुख्य द्वार का ताला मारकर नारेबाजी की. मौके पर उस समय कोई भी चिकित्सक या पदाधिकारी मौजूद नहीं था. सूचना के बाद सबसे पहले विधायक बेबी कुमारी मौके पर पहुंची. सिविल सर्जन और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2019 5:51 AM
an image
मुशहरी : आशा कार्यकर्ता की इलाज के दौरान हुई मौत पर आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी में मंगलवार को हंगामा किया. पीएचसी के मुख्य द्वार का ताला मारकर नारेबाजी की. मौके पर उस समय कोई भी चिकित्सक या पदाधिकारी मौजूद नहीं था.
सूचना के बाद सबसे पहले विधायक बेबी कुमारी मौके पर पहुंची. सिविल सर्जन और डीएम को फोन कर चिकित्सक के नहीं रहने की शिकायत की. साथ ही मृत आशा को आपदा राहत कोष से राशि देने की मांग की.
मालूम हो कि पीएचसी में कार्यरत आशा कार्यकर्ता मणिका हरिकेश निवासी निर्मला देवी की मौत मंगलवार की सुबह पटना स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. वहां से लगभग 12 बजे लाश के पीएचसी पहुंचने पर यहां उपस्थित दर्जनों की संख्या में आशा कार्यकर्ता उग्र हो गयी.
लाश को पीएचसी परिसर में रखकर आशा हंगामा करने लगी. मौके पर पीएचसी प्रभारी व किसी भी चिकित्सक के नहीं रहने पर सभी ने नारेबाजी की. पीएचसी कर्मियों ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अवकाश में हैं.
पुनीता, पूनम, अनीता, रीता, माला आदि ने बताया कि छह दिसंबर को आशा के आंदोलन के क्रम में दिन रात पीएचसी में रहने के कारण ठंढ लगने से निर्मला देवी को हर्ट अटैक हुआ था. इस बीच वह मुजफ्फरपुर और पटना में इलाजरत रही. मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. अभी भी आशा का आंदोलन जारी है.
ओपीडी बाधित रहा. दोपहर में पीएचसी पहुंचे डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार भी सुरक्षा कारणों से थाना में दुबके रहे. बाद पीएचसी में आकर उन्होंने इमर्जेंसी में एक मरीज मो रुस्तम की चिकित्सा की. लगभग तीन घंटे तक पी एच सी में अफरा तफरी मची रही.

Next Article

Exit mobile version