न्यू ईयर मनाने जुब्बा सहनी पार्क पहुंचे लोग

मुजफ्फरपुर : नये साल का जश्न मनाने के लिए मंगलवार को जुब्बा सहनी पार्क में शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी. करीब 21 हजार लोग बच्चों संग पार्क में मौज-मस्ती के लिए पहुंचे. पिछले साल करीब 18 हजार लोग पहुंचे थे. शाम छह बजे तक पार्क में लोगों की खचाखच भीड़ रही. नगर निगम को करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2019 5:54 AM
मुजफ्फरपुर : नये साल का जश्न मनाने के लिए मंगलवार को जुब्बा सहनी पार्क में शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी. करीब 21 हजार लोग बच्चों संग पार्क में मौज-मस्ती के लिए पहुंचे. पिछले साल करीब 18 हजार लोग पहुंचे थे. शाम छह बजे तक पार्क में लोगों की खचाखच भीड़ रही. नगर निगम को करीब 4.50 लाख रुपये की आमदनी हुई है.
4.18 लाख रुपये की आमदनी पार्क के अंदर प्रवेश टिकट से हुई है. साथ ही 16 हजार रुपये की कमाई पार्क के अंदर लगे फास्ट फूड, झूला व नाश्ता स्टॉल से हुआ है. साथ ही 16 हजार रुपये पार्किंग से हुआ है. पूरी व्यवस्था में निगम के 100 से अधिक कर्मचारी लगे थे.
शाम को भीड़ इस कदर बढ़ गयी कि साढ़े छह बजे पार्क के इंट्री गेट को बंद करना पड़ा. सुबह से ही निगम के प्रधान सहायक अशोक कुमार सिंह, उमेश कुमार, नूर आलम, पार्क प्रभारी प्रभात कुमार त्रिवेदी पूरी टीम के साथ देर शाम तक मौजूद थे. इधर, फास्ट फूड व जलेबी के स्टॉल पर लोगों की जबरदस्त भीड़ दिखी.
पिछले साल से दोगुना अधिक था इंट्री शुल्क
पिछले साल की अपेक्षा इस साल पार्क में इंट्री का शुल्क दोगुना था. पहले 10 रुपये प्रति व्यक्ति पार्क में इंट्री का शुल्क था, लेकिन इस बार नगर निगम प्रशासन इसे बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया था. टिकट के लिए आठ काउंटर खोले गये थे. तीन काउंटर पुरुष व पांच काउंटर से महिलाएं टिकट खरीद रही थीं.
दोपहर दो बजे के बाद जब भीड़ बढ़ी, तब एक अतिरिक्त काउंटर भी खोला गया. वहीं, कंपनीबाग के सिटी पार्क व कलेक्ट्रेट के सहारा पार्क में भी काफी भीड़ दिखी. जुब्बा सहनी पार्क के रास्ते में लगे जाम से बचने के लिए चार पहिया वाले अधिकतर परिवार के सदस्य इन दोनों पार्कों में पहुंच कुछ घंटे बिताये.
विदेशी सैलानियों ने बौद्ध स्थलों का किया भ्रमण
सरैया. नववर्ष के अवसर पर सेलिब्रेट करने के लिए स्थानीय व विदेशी सैलानियों ने वैशाली से जुड़े कोल्हुआ स्थित अशोक स्तंभ व बासोकुंड स्थित महावीर जन्मस्थली सहित अन्य पर्यटक स्थल पर पहुंचे. विदेशी पर्यटकों ने बौद्ध दर्शन से जुड़े स्थलों पर पूजा की.
वहीं स्थानीय लोगों ने वैशाली के अभिषेक पुष्करणी, विश्व के सबसे शांति स्तुप, रैलिक स्तुप, राजा विशाल के गढ़, कोल्हुआ स्थित अशोक स्तंभ, बासोकुंड स्थित मंदिर परिसर का भ्रमण कर आनंद लिया.दंडाधिकारी के रूप में तैनात मनरेगा पीओ अंजनी सिन्हा ने बताया कि लगभग 1500 से अधिक विदेशी पर्यटक व 50 हजार स्थानीय लोग यहां पहुंचे.
विधायक बेबी कुमारी ने जिलाधिकारी से फोन पर बात कर मृत आशा को राहत मुहैया कराये जाने का आश्वासन दिया. इसी बीच पूर्व मंत्री रमई राम और जिला परिषद् अध्यक्ष इंद्रा देवी भी पी एच सी पहुंचे.
उनलोगों ने भी आपदा राहत दिलाये जाने का भरोसा दिया. उसके बाद आशा कर्मी शांत हुई. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सतीश कुमार, मुखिया अरविंद कुमार सिंह,रंजीत कुमार आदि ने आशा को समझा बुझाकर शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version