बैरिया में वाहन से कुचल महिला की हत्या, बेटा और बेटी घायल

मुजफ्फरपुर : बैरिया चाणक्यपुरी कॉलोनी में मंगलवार की देर शाम वाहन से कुचलकर एक महिला की हत्या कर दी गयी. वहीं, उसका बेटा व बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वारदात को अंजाम देकर वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को मां जानकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2019 6:01 AM
मुजफ्फरपुर : बैरिया चाणक्यपुरी कॉलोनी में मंगलवार की देर शाम वाहन से कुचलकर एक महिला की हत्या कर दी गयी. वहीं, उसका बेटा व बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वारदात को अंजाम देकर वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को मां जानकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर होने के बाद पटना रेफर कर दिया गया. मृतक महिला पारू थाना के मठियां गांव की कृष्णा देवी (50 वर्ष) हैं. जख्मी चांदनी देवी (28वर्ष) व रवि शुक्ला (18 वर्ष) हैं.
घटना की सूचना पर पहुंची अहियापुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. महिला के पुत्र ने हत्या का आरोप अपने बहनोई पर लगाया है. घटना के समय महिला चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित अपनी बेटी गुड़िया से मिलकर माड़ीपुर लौट रही थी.
बहनोई पर लगाया हत्या करने का आरोप . कृष्णा देवी के पुत्र राजा शुक्ला ने बताया कि उसकी छोटी बहन की शादी कथैया थाना क्षेत्र के नवलपुर निवासी चुम्मन पांडेय से छह वर्ष पूर्व हुई थी. बहन चुम्मन पांडेय की दूसरी पत्नी है. दोनों बैरिया चाणक्यपुरी कॉलोनी में किराये की मकान पर रहते हैं.
बीती रात उसकी बहन के साथ चुम्मन पांडेय ने मारपीट की थी. यही सुनकर मां मंगलवार की सुबह गांव से आयी थी. बहन चांदनी देवी व छोटे भाई रवि के साथ मिलने उसके घर गयी थी. वापस लौटते समय चुम्मन पांडेय ने अपने चारपहिया वाहन से तीनों को रौंद दिया .