मुजफ्फरपुर : पटियाला जेल में बंद ब्रजेश की नहीं हो सकी पेशी, अब पांच को होगी सुनवाई

मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड में बुधवार को जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर की पेशी पटियाला जेल से नहीं हो सकी. पटियाला जेल के वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में तकनीकी खराबी आने के कारण संपर्क नहीं हो पाया. वहीं पटना के बेऊर जेल व मुजफ्फरपुर जेल में बंद 16 आरोपितों की पेशी करायी गयी. आरोपित दिलीप वर्मा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2019 6:15 AM
मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड में बुधवार को जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर की पेशी पटियाला जेल से नहीं हो सकी. पटियाला जेल के वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में तकनीकी खराबी आने के कारण संपर्क नहीं हो पाया.
वहीं पटना के बेऊर जेल व मुजफ्फरपुर जेल में बंद 16 आरोपितों की पेशी करायी गयी. आरोपित दिलीप वर्मा के रिमांड पर होने के कारण पेशी नहीं हो सकी. पांच जनवरी को आरोप गठन से पहले न्यायालय में सभी आरोपितों को पुलिस पेपर रीसिव करायेगी.
जिन लोगों को बेऊर केंद्रीय कारा से पेशी हुई, उनमें तत्कालीन बाल संरक्षण अधिकारी रवि रौशन, सीडब्ल्यूसी सदस्य विकास कुमार, बाल संरक्षण ईकाई के तत्कालीन उपनिदेशक रोजी रानी, इंदु कुमारी, चंदा देवी, हेमा मसीह, किरण कुमारी, मीनू देवी, नेहा कुमारी, मंजू देवी, विजय तिवारी व गुड्डू कुमार और मुजफ्फरपुर जेल से शाइस्ता परवीन उर्फ मधु, अश्विनी कुमार, कृष्णा राम एवं रामानुज ठाकुर शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version