मुजफ्फरपुर : फिल्म एक्सीडेंटल पीएम के निर्माता व निर्देशक पर केस
मुजफ्फरपुर : सदर थाने के लहलादपुर पताही निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने उपखंड न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी की अदालत में परिवाद दायर कराया है. इसमें फिल्म एक्सीडेंटल पीएम के निर्माता हंसल मेहता, निर्देशक विजय रत्नाप, अभिनेता अनुपम खेर,अर्जुन माथुर, अभिनेत्री अहाना व अन्य कलाकार को आरोपित बनाया है. आठ जनवरी को सुनवाई होगी. अधिवक्ता ने […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाने के लहलादपुर पताही निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने उपखंड न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी की अदालत में परिवाद दायर कराया है. इसमें फिल्म एक्सीडेंटल पीएम के निर्माता हंसल मेहता, निर्देशक विजय रत्नाप, अभिनेता अनुपम खेर,अर्जुन माथुर, अभिनेत्री अहाना व अन्य कलाकार को आरोपित बनाया है. आठ जनवरी को सुनवाई होगी. अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि निर्माणाधीन फिल्म एक्सीडेंटल पीएम से देश की छवि खराब हुई है.