अगले सप्ताह चालू होगा माड़ीपुर रेल ब्रिज
मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर रेल ओवरब्रिज बन कर तैयार हो गया है. इसे इस माह के अंतिम सप्ताह में लोगों के लिए चालू कर दिया जायेगा. रेल अधिकारियों की मानें तो पुल निर्माण का कार्य मई के अंत में पूरा कर लिया गया था. निर्माण के एक माह के बाद इसे आम लोगों के लिए खोला जायेगा. […]
मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर रेल ओवरब्रिज बन कर तैयार हो गया है. इसे इस माह के अंतिम सप्ताह में लोगों के लिए चालू कर दिया जायेगा. रेल अधिकारियों की मानें तो पुल निर्माण का कार्य मई के अंत में पूरा कर लिया गया था.
निर्माण के एक माह के बाद इसे आम लोगों के लिए खोला जायेगा. बता दें कि लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से माड़ीपुर रेल ब्रिज का निर्माण कोलकाता की एक एजेंसी द्वारा कराया गया है. फिलहाल पुल का रंग-रोगन किया जा रहा है. यह कार्य भी दो से तीन दिन में पूरा कर लिया जायेगा.
पुल की मोटाई अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग है. पुल के बीच की मोटाई लगभग आठ से दस इंच व साइड की मोटाई लगभग छह से आठ इंच है. जानकारी हो कि पिछले साल अक्तूबर में ट्रेन हादसा में पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद फरवरी 2014 में रेल ने टेंडर कर पुल निर्माण कार्य शुरू कराया था.