झोंपड़ी से 70 लाख की शराब जब्त, तस्कर फरार

मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने मीनापुर थाना क्षेत्र के मदारीपुर चक्की व माधोपुर गांव में गुरुवार को छापेमारी कर 70 लाख की (235 कार्टन) विदेशी शराब बरामद की है. हालांकि, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में स फल रहा. पुलिस ने तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. उत्पाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2019 7:45 AM
मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने मीनापुर थाना क्षेत्र के मदारीपुर चक्की व माधोपुर गांव में गुरुवार को छापेमारी कर 70 लाख की (235 कार्टन) विदेशी शराब बरामद की है. हालांकि, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में स फल रहा. पुलिस ने तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अन्य ठिकानों पर छापेमारी की.
उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि सूचना मिली कि मीनापुर थाना क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप उतरनेवाली है. सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर सत्तार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी को भेजा गया.
माधोपुर गांव में झोंपड़ी में छुपा कर शराब रखी थी. वहीं, मदारीपुर चक्की गांव में भुसखौली में छुपा कर रखा गया था.बरामद शराब को जब्त करके छाता चौक स्थित उत्पाद थाने लाया गया है. कारोबारी उदय राय व समीर राय की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version