15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम फ्रॉड गिरोह : थाने से भागा बर्खास्त सिपाही धराया

मोतिहारी/मुजफ्फरपुर : शहर के चांदमारी चौक से एक संदिग्ध युवक के साथ पकड़ा गया बर्खास्त सिपाही अख्तर शाह नगर थाने से फरार हो गया. हालांकि, पुलिस खदेड़ कर सदर अस्पताल चौक के पास दबोच लिया. वह आदापुर के झिटकहिया गांव का रहने वाला है. मुजफ्फरपुर में एटीएफ फ्रॉड गैंग के साथ उसकी संलिप्तता उजागर हुई […]

मोतिहारी/मुजफ्फरपुर : शहर के चांदमारी चौक से एक संदिग्ध युवक के साथ पकड़ा गया बर्खास्त सिपाही अख्तर शाह नगर थाने से फरार हो गया. हालांकि, पुलिस खदेड़ कर सदर अस्पताल चौक के पास दबोच लिया. वह आदापुर के झिटकहिया गांव का रहने वाला है. मुजफ्फरपुर में एटीएफ फ्रॉड गैंग के साथ उसकी संलिप्तता उजागर हुई थी. वह जेल भी गया था. विभागीय कार्रवाई के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया.
नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि अख्तर के साथ मुजफ्फरपुर मीनापुर का मनीष खां भी पकड़ा गया है. दोनों के संबंध में छानबीन की जा रही है. मुजफ्फरपुर पुलिस से संपर्क कर दोनों आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. जानकारी के अनुसार, नगर थाने के सअनि जमादार हुसैन पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे.
चांदमारी चौक के पास बाइक पर पीछे बैठा युवक शोर मचाते हुए कह रहा था कि उसका अपहरण कर ले जा रहा है. पुलिस ने खदेड़ कर बाइक सवार दोनों को पकड़ लिया. पूछताछ में मनीष ने पुलिस को बताया कि अख्तर उसका अपहरण कर ले जा रहा था.
पुलिस दोनों को थाने लेकर आयी. थाने पर अख्तर ने पुलिस पदाधिकारी सहित जवानों के साथ जमकर बकझक की. पुलिस दोनों को हाजत में बंद करने की तैयारी में लगी थी कि अख्तर जवानों को धक्का देकर थाने से फरार हो गया. वह थाने पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी व जवान उसके पीछे दौड़े. अस्पताल चौक के पास वह पकड़ा गया.
एटीएम फ्रॉड पंकज से बताया जा रहा उसका कनेक्शन
मुजफ्फरपुर के एटीएम फ्रॉड गिरोह के सरगना पंकज सहनी से बर्खास्त सिपाही अख्तर का कनेक्शन बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, अख्तर मुजफ्फरपुर जिल बल में पोस्टेड था तो उसके संरक्षण में पंकज अपराध करता था. इस आरोप में अख्तर की गिरफ्तारी भी हुई थी. आरेापी सही पाये जाने पर गिरफ्तार कर उसे जेल भी भेजा गया था.
पंकज ने पूछताछ में अख्तर के नाम का किया था खुलासा : नगर पुलिस ने वर्ष 2018 में जून में पंकज को उसके दो सहयोगियों के साथ मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया था. पंकज ने पूछताछ में बर्खास्त सिपाही अख्तर के नाम का खुलासा भी किया था. गिरोह के लगभग 40 बदमाशों के नाम बताये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें