मुजफ्फरपुर : रौतनिया कूड़ा डंपिंग प्वाइंट पर किया दवा का छिड़काव
मुजफ्फरपुर : मेयर सुरेश कुमार ने गुरुवार को शहर व बहलखाना परिसर का भ्रमण किया. वहीं रौतनिया कूड़ा डंपिंग प्वाइंट का भी निरीक्षण किया. रौतनिया में मेयर ने अपनी मौजूदगी में वहां दवा का छिड़काव कराया, ताकि बदबू आसपास न फैले. रौतनिया के आसपास के गांव के लोग कूड़े की दुर्गंध की शिकायत कई बार […]
मुजफ्फरपुर : मेयर सुरेश कुमार ने गुरुवार को शहर व बहलखाना परिसर का भ्रमण किया. वहीं रौतनिया कूड़ा डंपिंग प्वाइंट का भी निरीक्षण किया. रौतनिया में मेयर ने अपनी मौजूदगी में वहां दवा का छिड़काव कराया, ताकि बदबू आसपास न फैले. रौतनिया के आसपास के गांव के लोग कूड़े की दुर्गंध की शिकायत कई बार कर चुके हैं. हाल में ग्रामीणों के साथ निगमकर्मियों की झड़प भी हुई थी. मेयर ने गुरुवार को शहर के मुख्य-मुख्य मार्ग पर बने कूड़ा डंपिंग प्वाइंट पर कूड़ा उठाव की स्थिति देखी. डंपिंग प्वाइंट के पास ब्लीचिंग व चूना का छिड़काव नहीं होने पर नाराजगी जतायी.
हर माह 10 तारीख से पहले जमा कराएं जीएसटी
हर महीने समय से जीएसटी नहीं जमा होने के कारण 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माने का प्रावधान है. इसको लेकर मेयर ने नगर आयुक्त सहायक (भंडारपाल) अनिल कुमार सिंह को निर्देश दिया है कि हर महीने दस तारीख से पहले संबंधित शाखाओं से लेकर आईटी अधिवक्ता से संपर्क कर वे जीएसटी जमा कराएं. साथ ही इसकी रिपोर्ट से अवगत कराएंगे. इसमें विलंब होने पर उन्हें जवाबदेह मानते हुए जुर्माने की राशि उनके वेतन से कटौती कर जीएसटी जमा किया जायेगा.