Advertisement
मोतीपुर : मोतीपुर में चार लाख का डाका, बम फोड़ा
मोतीपुर : मोतीपुर थाना के मोरसंडी गांव में बुधवार की रात दो दर्जन हथियारबंद डकैतों ने गोलियों और बमों की तड़तड़ाहट के बीच पूर्व मुखिया स्व. अर्जुन ठाकुर के घर में डकैती की. डकैतों ने नकदी सहित चार लाख की संपत्ति लूटी. घटना के समय घर पर सिर्फ महिलाएं और बच्चे थे. दहशत फैलाने के […]
मोतीपुर : मोतीपुर थाना के मोरसंडी गांव में बुधवार की रात दो दर्जन हथियारबंद डकैतों ने गोलियों और बमों की तड़तड़ाहट के बीच पूर्व मुखिया स्व. अर्जुन ठाकुर के घर में डकैती की. डकैतों ने नकदी सहित चार लाख की संपत्ति लूटी. घटना के समय घर पर सिर्फ महिलाएं और बच्चे थे.
दहशत फैलाने के लिए डकैतों में छह बम फेके. आधा दर्जन चक्र गोलियां भी चलाई. करीब एक घंटे तक डकैतों ने लूटपाट की. डकैतों ने 30 हजार नकदी, दो लाख रुपये से भी ज्यादा के जेवरात, बर्तन, आभूषण, कपड़े, दो मोबाइल फोन और अन्य सामान लूट लिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए श्वान दस्ते को बुलाया. डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने डकैतों तक पहुंचने के लिए घटनास्थल पर टावर डंपिंग कराया है. मौके से एफएसएल की टीम ने भी कई सैंपल जांच के लिए लिए हैं. घटनास्थल से पुलिस ने ताला तोड़ने के औजार, बमों के अवशेष को बरामद किये हैं. मामले में गृहस्वामी प्रियरंजन कुमार उर्फ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है.
प्रियरंजन कुमार उर्फ मुकेश ठाकुर ने बताया कि वे मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर थे. घर भाभी कुमकुम रानी, मां ऊषा किरण और तीन बच्चे निधि, पूजा और नंदन कुमार थे. भाभी शिक्षिका हैं. करीब सवा बारह बजे रात में मुंह बांधे हथियारबंद डकैत पीछे के रास्ते घर में घुसे. फिर कुमकुम रानी के कमरे का दरवाजा तोड़कर पांच-छह डकैत घर के अंदर दाखिल हो गये. शेष घर के अन्य हिस्सों और दरवाजे पर थे.
घर के अंदर घुसे डकैतों ने चाबी ले ली. इसके बाद दलान में सो रही पूर्व मुखिया की पत्नी ऊषा किरण और बच्चों को कमरे बंद कर दिया. ऊषा किरण ने शोर मचाया तो डकैतों ने अपने को पुलिस वाला बताया. छापेमारी की बात कही. इसके बाद घर के सभी कमरों के दरवाजे को तोड़कर उसमें रखे आलमीरा और बक्सों को तोड़ उसमें रखे सामान लूट लिए.
वर्जन
घटना को नये गिरोह ने अंजाम दिया है. गृहस्वामी से मिली जानकारी और वैज्ञानिक अनुसंधान से मिल रहे तथ्यों को आधार मानकर पुलिस मामले में आगे बढ़ रही है. जल्द ही डकैतों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी, पश्चिमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement