मुजफ्फरपुर : सेना बहाली के लिए चक्कर मैदान सज-धज कर तैयार

मुजफ्फरपुर : सात जनवरी से शुरू हो रहे सेना बहाली को लेकर चक्कर मैदान सज- धज कर तैयार हो गया है. शनिवार को तैयारी का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी मो. सोहैल चक्कर मैदान का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वे शांतिपूर्ण माहौल में बहाली को संपन्न कराने के लिए सेना के अधिकारियों के साथ एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2019 7:44 AM
मुजफ्फरपुर : सात जनवरी से शुरू हो रहे सेना बहाली को लेकर चक्कर मैदान सज- धज कर तैयार हो गया है. शनिवार को तैयारी का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी मो. सोहैल चक्कर मैदान का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वे शांतिपूर्ण माहौल में बहाली को संपन्न कराने के लिए सेना के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे.
डीएम जिला प्रशासन की ओर से मैदान व उसके बाहर बनाये गये पंडाल, बैरिकेडिंग व अन्य व्यवस्थाओं से रूबरू होंगे. मैदान में रनिंग ट्रैक का भी निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. बहाली के पहले दिन सोमवार को धर्म शिक्षक व मानचित्रकार पद के लिए बिहार झारखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थी चक्कर मैदान में दौड़ लगायेंगे.
जिला प्रशासन भी जायजा लेगा
सेना के बिहार – झारखंड के डीडीजी ब्रिगेडियर आलोक चंद्रा) रविवार को चक्कर मैदान पहुंचेंगे. बहाली की प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर सेना के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. डीडीजी बहाली की पूर्व संध्या चक्कर मैदान में सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर व जिला प्रशासन की ओर से की गयी तैयारियों का भी जायजा लेंगे.
शिक्षा विभाग के सात डाटा ऑपरेटर प्रतिनियुक्त
सेना भर्ती रैली के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग के सात डाटा ऑपरेटरों की प्रतिनियुक्त की गयी है. ये सात से 20 जनवरी तक चक्कर मैदान स्थित सेना भर्ती कार्यालय में प्रतिनियुक्त रहेंगे. इस बाबत स्थापना उप समाहर्ता ने आदेश जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version