11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका गृह कांड : बालिका गृह की बच्चियों को भोजपुरी गाना ”जब मैं आयी सुहाग वाली रतिया” पर नचाती थी मधु

मुजफ्फरपुर : ब्रजेश ठाकुर की राजदार शाइस्ता प्रवीण उर्फ मधु बालिका गृह की बच्चियों को भोजपुरी गाना ‘जब मैं आयी सुहाग वाली रतिया’ पर नचाती थी. यह खुलासा सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट से हुआ है. वह सेवा संकल्प एवं विकास समिति एनजीओ की देखरेख के अलावा बालिका गृह के खर्च पर भी नजर […]

मुजफ्फरपुर : ब्रजेश ठाकुर की राजदार शाइस्ता प्रवीण उर्फ मधु बालिका गृह की बच्चियों को भोजपुरी गाना ‘जब मैं आयी सुहाग वाली रतिया’ पर नचाती थी. यह खुलासा सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट से हुआ है. वह सेवा संकल्प एवं विकास समिति एनजीओ की देखरेख के अलावा बालिका गृह के खर्च पर भी नजर रखती थी.
यहीं नहीं,एक पीड़िता ने बयान दिया है कि ब्रजेश, रवि रोशन, दिलीप व गुड्डू रात को बेडरूम में आकर भोजपुरी गाना पर डांस करने को मजबूर करते थे. शराब के नशे में विकास ने भी कई बार बच्चियों को नचाया था.
साहू रोड स्थित ब्रजेश के होटल में भी रवि रोशन व बाल कल्याण समिति के सदस्य रहे विकास के कहने पर बालिका गृह की बच्चियों को ले जाकर डांस कराया जाता था. ब्रजेश के इशारे पर रवि रौशन उसके होटल में बालिका गृह की बच्चियों को ले जाकर रेप करता था.
विकास भी देता था इंजेक्शन
बाल कल्याण समिति का सदस्य रहा विकास डॉक्टरी जानकारी नहीं रहने के बाद भी बच्चियों को इंजेक्शन देता था. एक पीड़िता ने फोटो से दिलीप वर्मा की पहचान करते हुए खुलासा किया है कि वह रात को आकर जबरदस्ती बच्चियों को गार्डन में ले जाता था.
मामू से किरण ने वसूले थे रुपये
चार्जशीट से खुलासा हुआ है कि रामानुज ठाकुर उर्फ मामू ने एक नाबालिग के साथ हाउस मदर के कमरे में रेप किया था. इस बात की जानकारी किरण को होने पर उसने मामू से रुपये वसूले थे.
कीड़े की दवा की जगह मिलती थी नशे की टेबलेट
बालिका गृह की बच्चियों को कीड़े की गोली की जगह नशे की टेबलेट दी जाती थी. टेबलेट खाने के बाद बच्चियां बेहोश हो जाती थी तो उनके साथ रेप हाेता था. सुबह उठने पर उन्हें इसकी जानकारी मिलती थी. एक पीड़िता ने बयान दिया है कि विरोध करने पर चंदा आंटी बच्चियों को गरम बर्तन से मारती थी.
तीन साल की बच्ची से ब्रजेश ने किया रेप का प्रयास
चार्जशीट के पेज नंबर 56 पर जिक्र है कि तीन साल की बच्ची से ब्रजेश ने रेप का प्रयास किया था. पीड़िता का बयान है कि ब्रजेश ने उस पर चाकू से वार भी किया ,जिसके निशान मौजूद है. उसने बच्चियों के मारने का भी खुलासा किया है.
किरायेदार व स्टाफ भी बन गये गवाह
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ उसके किरायेदार और प्रात कमल अखबार में काम करने वाले रिपोर्टर भी सीबीआई के गवाह बने है. सीबीआई ने कोर्ट में जो चार्जशीट सौंपी है, उसमें 70 से अधिक गवाहों के नाम व पते दिये है. पहले गवाह के तौर पर सीबीआई ने दिवेश कुमार शर्मा का नाम दिया है. वह मुजफ्फरपुर में बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक पर पर तैनात रहे है. उन्होंने ने ही महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
केस की आईओ रही महिला थानेदार ज्योति कुमारी, जमादार लीलावती देवी व नगर थाने के दारोगा धीरज कुमार का नाम दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर दिया गया है. इसके अलावा सीबीआई ने मधुबनी व पटना में जिस जगह पर बालिका गृह की बच्चियों को रखा गया था, वहां के अधिकारियों व कर्मचारियों का नाम बतौर गवाह दिया है.
गवाहों की सूची में 55 वें नंबर पर ब्रजेश के किरायेदार रहे श्याम सिंह कानाम है. वह मूल रूप से समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी का है. 59 वें नंबर पर वरूण कुमार के नाम का जिक्र है.
वह ब्रजेश के अखबार में रिपोर्टर रह चुका है. इसके अलावा सीबीआई ने इस केस से जुड़े दस से अधिक डॉक्टरों के नाम भी जिक्र किया है. यह डॉक्टर पटना, मधुबनी व मुंगेर के है.
लड़कियों के मानसिक परीक्षण करने पहुंचे बंगलुरू के भी डॉक्टरों, सीएफएसएल और एफएसएल मुजफ्फरपुर के अधिकारियों के भी नाम सीबीआई ने गवाह के तौर पर दिया है. सीबीआई ने जांच से जुड़े बिहार पुलिस और अपने अफसरों के नाम भी 107 की सूची में दिया है.
  • सीबीआई ने 70 से अधिक गवाहों के नाम चार्जशीट में बताये
  • किरायेदार श्याम सिंह और प्रात कमल अखबार के वरूण के भी गवाहों में नाम
  • सीबीआई ने इस केस से जुड़े दस से अधिक डॉक्टरों के नाम भी जिक्र किया है.
  • गवाहों की सूची में 55 वें नंबर पर ब्रजेश के किरायेदार रहे श्याम सिंह का नाम है.
कोर्ट में सौंपे साक्ष्य के तौर पर 143 दस्तावेज
सीबीआई ने कोर्ट में साक्ष्य के तौर पर 143 दस्तावेज सौंपा है. जिसमें एफआइआर सहित 33 पीड़िताओं के 164 का बयान है. इसके अलावा मेडिकल रिपोर्ट भी शामिल है.
इसके अलावा चिल्ड्रेन का मास्टर रजिस्टर, डीसीपीओ के क्लर्क अमित रंजन के पास से सामाजिक सुरक्षा कोषांग का रजिस्टर,मीटिंग रजिस्टर, उपस्थिति पंजी, सैलरी रजिस्टर, बालिका गृह से जब्त किये सामानों की सूची, स्टाफ रजिस्टर, बालिका गृह तोड़ने की आदेश की कॉपी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कागजात कोर्ट में सौंपा है.
सीबीआई को मधु के भतीजा विक्की की तलाश
सीबीआई को मधु के भतीजा विक्की की तलाश है. सीबीआई ने चार्जशीट में उसे फरार दिखाया है. उस पर एक गूंगी नाबालिग से लैगिंग दुर्व्यवहार करने का आरोप है. वह ब्रजेश के बुलावे पर बालिका गृह आता जाता था.
सीबीआई अब तक रामाशंकर सिंह उर्फ मास्टर साहब व डॉ प्रमीला को नहीं गिरफ्तार कर पायी है. डॉ प्रमीला मिठनपुरा के रोशनी मार्केट में डीप हेल्थ क्लिनिक चलाती थी. इन तीनों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी भी की गयी.
रवि रौशन को बताया सीडब्लूसी का मेंबर
कोर्ट में दाखिल चार्जशीट के पेज नंबर 24 पर जिक्र है कि स्टेट पुलिस ने 25 जुलाई को दस के खिलाफ चार्जशीट दी थी. जिसमें रवि रौशन को सीडबल्यूसी का मेंबर बताया गया है. जबकि वह सीपीओ के पद पर मुजफ्फरपुर में तैनात रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें