मुजफ्फरपुर : शहर में ऑटो परिचालन पर लग सकती है रोक

मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र में अब जल्द ही ऑटो परिचालन पर रोक लग जायेगी. इसकी जगह नगर बस व बैटरी से चलने वाली ई-रिक्शा की व्यवस्था होगी. इससे जाम व वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रहे स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. नगर निगम प्रशासन इसकी रूपरेखा तैयार कर ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2019 9:49 AM
मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र में अब जल्द ही ऑटो परिचालन पर रोक लग जायेगी. इसकी जगह नगर बस व बैटरी से चलने वाली ई-रिक्शा की व्यवस्था होगी. इससे जाम व वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रहे स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. नगर निगम प्रशासन इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है. 16 जनवरी को होनेवाली नगर निगम बोर्ड की बैठक से सिर्फ इस पर मंजूरी मिलना बाकी रह गयी है. मेयर सुरेश कुमार ने सदस्यों की राय जानने के लिए बोर्ड में इस प्रस्ताव को रखा है.
मेयर ने बताया कि जिस तरह वायु प्रदूषण को लेकर मुजफ्फरपुर पूरे देश में दूसरे व तीसरे नंबर का शहर बन गया है. ऐसे में पेट्रोल व डीजल से चलनेवाले ऑटो के परिचालन पर रोक लगाना अति आवश्यक हो गया है. इससे प्रतिदिन शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक की रहनेवाली गंभीर समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version