औराई में हड़ताली रसोइयों ने उड़ेल दिया एमडीएम, भूखे रह गये बच्चे

औराई : अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर उतरे रसोइया संघ ने सोमवार को रैली िनकाली और कई जगह हंगामा िकया. हड़ताली रसोइयों ने औराई के दो स्कूलों में तैयार मध्याहन भोजन (एमडीएम) को चूल्हे से उतार कर जमीन पर फेंक िदया. उनकी वजह से करीब 1000 बच्चे भूखे रह गये. रसोइयों का एमडीएम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2019 9:51 AM
औराई : अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर उतरे रसोइया संघ ने सोमवार को रैली िनकाली और कई जगह हंगामा िकया. हड़ताली रसोइयों ने औराई के दो स्कूलों में तैयार मध्याहन भोजन (एमडीएम) को चूल्हे से उतार कर जमीन पर फेंक िदया.
उनकी वजह से करीब 1000 बच्चे भूखे रह गये. रसोइयों का एमडीएम पर गुस्सा इस वजह से उतरा िक संघ की मनाही के बावजूद कुछ स्कूलों में एमडीएम तैयार िकया गया था. रसोईया संघ के बैनर तले प्रखंड के रसोइयों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय से एकजुट होकर रैली निकाली. इस दौरान स्थानीय मध्य विद्यालय हिंदी में बन रहे मध्याह्न भोजन के बर्तन को चूल्हे से नीचे उड़ेल दिया. इससे बच्चों के लिए बन रहा चावल जमीन पर बह गया. रसोइया के तेवर को देख कर कोई भी कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. इसके कारण स्कूल में 600 बच्चों को खाना नहीं मिल पाया.
उसके बाद सभी रसोइया मध्य विद्यालय, नयागांव डाक-बंगला में भी पहुंच गये और वहां भी बन रहे भोजन के बर्तन को चूल्हे से उतार कर पलट दिया. शिक्षक स्कूल से भाग खड़े हुए. यहां भी करीब चार सौ बच्चों को दोपहर में भूखे ही घर लौटना पड़ा. विद्यालय की रसोइया रामपरी देवी व कला देवी ने बताया कि हमलोगों को हड़ताल पर जाने के लिए कहा गया था, लेकिन नहीं गये. इसलिए मध्याह्न भोजन बनाते देख हड़ताली रसोइयों ने ऐसा किया है.
शिक्षकों के साथ बदसलूकी
विद्यालय की प्रधान शिक्षिका मुन्नी कुमारी ने बताया कि शिक्षकों के साथ बदसलूकी की गयी है. इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की जायेगी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगी ठाकुर ने कहा कि विद्यालय प्रधान की अोर से आवेदन मिलने पर आरोपित रसोइयों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं रसोइया संघ के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे लक्षमेश्वर सहनी, रानी कुमारी व नीतू कुमारी ने बताया कि जब सभी रसोइया को हड़ताल पर जाने को कहा गया, तो फिर भोजन क्यों बना.

Next Article

Exit mobile version