मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में फरार शूटर सुजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार की सुबह नगर पुलिस, एसटीएफ ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर आरोपित सुजीत को मुजफ्फरपुर के स्टेशन रोड से पकड़ा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सुजीत सुबह में जंक्शन पर ट्रेन से उतरने वाला है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दी. सादे लिबास में पुलिस व एसटीएफ की टीम स्टेशन रोड में पहुंच गयी. जंक्शन से बाहर आते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इस दौरान पुलिस के समक्ष सुजीत अपनी पहचान छुपा रहा था. लेकिन, पुलिस के पास पहले से मौजूद फोटो से उसकी पहचान हो गयी. उसने चश्मा और दाढ़ी बढ़ा कर अपना हुलिया भी बदल लिया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस सुजीत से पूछताछ कर रही है. एसएसपी मनोज कुमार ने सुजीत की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. देर शाम एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने सुजीत से बारी-बारी पूछताछ की. उससे हत्या में प्रयोग की गयी एके 47 और पूर्व मेयर हत्याकांड की साजिश में शामिल लोगों के बारे में कई सवाल किये गये. सुजीत ने हत्याकांड में कई सफेदपोश के नाम की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस सुजीत के द्वारा बताये गये लोगों की भूमिका के सत्यापन में जुट गयी है. इसके साथ ही पुलिस शहर से लेकर विभिन्न जिलों में रह रहे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.