महेश भगत मध्य विद्यालय में हुआ हादसा
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा स्थित महेश भगत मध्य विद्यालय में शनिवार की सुबह साढ़े 11 बजे चार छात्रा गैस की दुर्गंध से बेहोश हो गयी. आनन-फानन में चिंताजनक स्थिति में सभी को इलाज के लिए स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.
हेडमास्टर हैदर अली आजाद ने बताया कि स्कूल के बाहर गैस की दुकान है,जहां गैस रीफिलिंग की जा रही थी. इसी दौरान वर्ग छह की छात्राएं बेहोश होने लगी. इसकी भनक लगने के बाद गैस रीफिलिंग करने वाला भाग गया. स्कूल में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस दौरान कई बच्चे गिर कर घायल हो गये. स्थिति बिगड़ता देख प्रधानाध्यापक ने सभी बच्चों को छुट्टी दे दी. प्रधानाध्यापक ने बताया कि वह स्कूल आये दो लोगों से बात कर रहे थे. तभी एक व्यक्ति ने कहा कि कहीं से गैस लीक होने की महक आ रही है. इसके बाद वर्ग छह की कुछ छात्राएं दौड़ कर उनके पास पहुंच कर इसकी शिकायत की.