आरपीएफ पोस्ट के पास लगाया जायेगा 100 फुट का ऊंचा तिरंगा

मुजफ्फरपुर : सोनपुर मंडल के डीआरएम अतुल्य सिन्हा ने 18 दिन बाद सोमवार को फिर जंकशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आरपीएफ पोस्ट के समीप तिरंगे के लिए फिर से जांच की. जगह देखने के बाद उन्होंनेे संबंधित विभाग के कर्मचारियों को पोस्ट के समीप सर्कुलेटिंग एरिया में झंडा लगाने की बात कही. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2019 7:45 AM
मुजफ्फरपुर : सोनपुर मंडल के डीआरएम अतुल्य सिन्हा ने 18 दिन बाद सोमवार को फिर जंकशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आरपीएफ पोस्ट के समीप तिरंगे के लिए फिर से जांच की. जगह देखने के बाद उन्होंनेे संबंधित विभाग के कर्मचारियों को पोस्ट के समीप सर्कुलेटिंग एरिया में झंडा लगाने की बात कही.
इसके बाद उन्होंने प्लेटफॉर्म, सीढ़ी लिफ्ट सहित अन्य जगहों का मुआयना किया. कई जगहों पर इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही देख फटकार भी लगायी.
डीआरएम सोनपुर से निकलने के बाद बरौनी रेलखंड पर निरीक्षण कर वह शाम करीब पांच बजे अपने निरीक्षण यान से मुजफ्फरपुर पहुंचे.
उन्होंने सबसे पहले झंडे का जगह का चयन किया. इसके बाद सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान सीढ़ी में लगी टाइल्स व सीढ़ी को बराबर करने का आदेश एईएन को दिया. सीढ़ी के स्टेप को छोटा करने पर असंतोष जताया.
उस पर काफी देर तक संबंधित विभाग के कर्मचारियों से बात की. उन्होंने कहा कि छोटे स्टेप होने की वजह से यात्री गिरकर घायल भी हो सकते हैं. इसके बाद उन्होंने बन रहे लिफ्ट व नये एरिया कार्यालय का भी निरीक्षण किया. हालांकि, पिछली बार मिली फटकार के बाद अधिकारियों ने कमियों को ठीक कर दिया.
उसके बाद प्लेटफॉर्म संख्या तीन व चार को देखा. जगह-जगह पर मलबा को देख इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को उसे घेर कर काम करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि कार्य की वजह से यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो इसका ध्यान देना है. वहीं, पुस्तकालय के लिए जगह भी चयनित कर लिया गया है.
दोहरीकरण कार्य अगले दो-तीन माह में पूरा : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य को लेकर डीआरएम ने बताया कि दो से तीन माह के भीतर काम पूरा कर लिया जायेगा. बता दें कि पिछले कई वर्षों से दाेहरीकरण का कार्य चल रहा है. पिछले दिनों आठ घंटे का ब्लॉक लेकर काम किया गया था. अब भगवानपुर से घाेसवर तक कार्य बचा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version