14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड : पटियाला जेल में ब्रजेश ठाकुर से इडी ने की घंटों पूछताछ

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर से मंगलवार को इडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने करीब आठ घंटे पूछताछ की. ब्रजेश ठाकुर वर्तमान में पटियाला जेल में बंद है. उससे पूछताछ करने के लिए इडी की विशेष टीम पटियाला गयी हुई थी, जिसमें पटना के अलावा नयी दिल्ली के अधिकारी […]

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर से मंगलवार को इडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने करीब आठ घंटे पूछताछ की. ब्रजेश ठाकुर वर्तमान में पटियाला जेल में बंद है. उससे पूछताछ करने के लिए इडी की विशेष टीम पटियाला गयी हुई थी, जिसमें पटना के अलावा नयी दिल्ली के अधिकारी शामिल थे. उससे जेल के अंदर एक अलग कमरे में बैठाकर पूछताछ की गयी.
इडी ने ब्रजेश से अवैध संपत्ति से जुड़े तमाम मामलों पर गहन पूछताछ की और कई मामलों में उसका बयान भी दर्ज किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान टीम को काफी अहम जानकारियां मिली हैं. अवैध संपत्ति के अलावा ऐसे कई रसूखदार और सफेदपोश लोगों के बारे में भी जानकारी मिली है, जिनकी अवैध संपत्ति में ब्रजेश साझेदार है.
उसकी काली कमाई में कौन-कौन लोग साझेदार हैं और उसका किन लोगों से लेना-देना लगा रहता था, इन तमाम बातों पर भी विस्तृत जानकारी इडी को मिली है. फिलहाल इन तमाम जानकारियों की जांच शुरू कर दी गयी है.
ब्रजेश की संपत्ति मुजफ्फरपुर के अलावा पटना और नयी दिल्ली में भी है. कुछ अन्य स्थानों पर भी अवैध संपत्ति का पता चला है, जिनकी जांच चल रही है. इडी की टीम उसकी संपत्ति से जुड़े कुछ दस्तावेज भी साथ लेकर गयी थी, उसे दिखाकर भी पूछताछ की गयी.
ब्रजेश की जितनी अवैध संपत्ति का डिटेल मिला है, उन्हें जब्त या अटैच करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है. संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद उनकी जब्ती के लिए संबंधित कागजात को व्यापक स्तर पर खंगाला जा रहा है. जब्ती से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को पूरी करने के लिए कागजातों को जुटाने में इडी की टीम लग गयी है. ब्रजेश से सभी संबंधित संपत्ति के कागजात के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये अवैध संपत्ति उनके अलावा पत्नी और बच्चों के नाम पर भी है. कुछ अन्य लोगों के नाम पर भी संपत्ति है. जिनके नाम पर अवैध संपत्ति मौजूद है, उनके बारे में भी इडी ने जानकारी ली है. इडी की टीम ने दूसरे कई अन्य स्थानों पर संपत्ति के बारे में जानकारी भी ली है.
पूछे गये ये अहम सवाल
-उसने संपत्ति कैसे बनायी?
-पहले आर्थिक हालत क्या थी और अब इसमें इतना बड़ा बदलाव कैसे आया?
-किन-किन लोगों के संपर्क में आकर संपत्ति कमायी, किन लोगों ने किस तरह से अवैध संपत्ति जमा करने में मदद की?
-कौन-कौन से नेताओं से संबंध हैं, क्या किसी नेता की संपत्ति भी उसके पास जुड़ी हुई है?
-आयकर रिटर्न कितना दायर करते हैं, परिवार के अन्य सदस्यों के आय का क्या स्रोत है, कौन-कौन लोग आयकर रिटर्न दायर करते हैं?
-क्या कोई लोन लिया है, अगर लिया है, तो कितने का और कब?
रामाशंकर सिंह ने पॉक्सो कोर्ट में किया सरेंडर
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में आरोपित रामाशंकर उर्फ मास्टर ने मंगलवार काे विशेष पॉक्सो कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वह दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाने के जोगीआरा का रहने वाला है.
कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया. पेशी के लिए 17 जनवरी की अगली तिथि निर्धारित की है. कोर्ट में सरेंडर करने के लिए रामाशंकर अपने वकील के साथ पहुंचा था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें