मुजफ्फरपुर : शादी के लिए हाथ के बल चल कर आयी रेणु, सोहन ने बनाया जीवनसंगिनी
मुजफ्फरपुर : कहते हैं कि खुदा इस जहां पर जोड़ियां बनाकर भेजता है. कुछ ऐसा ही वाकया जिला निबंधन कार्यालय में देखने के लिए मिला. दिव्यांग दुल्हन रेणु हाथ के बल चलकर निबंधन कार्यालय पहुंची. वहीं, पैर से दिव्यां ग दूल्हा सोहन महतो परिजन का सहारा लेते हुए पहुंचे. मुशहरी के विशुनपुर चांद ग्राम निवासी […]
मुजफ्फरपुर : कहते हैं कि खुदा इस जहां पर जोड़ियां बनाकर भेजता है. कुछ ऐसा ही वाकया जिला निबंधन कार्यालय में देखने के लिए मिला. दिव्यांग दुल्हन रेणु हाथ के बल चलकर निबंधन कार्यालय पहुंची.
वहीं, पैर से दिव्यां ग दूल्हा सोहन महतो परिजन का सहारा लेते हुए पहुंचे. मुशहरी के विशुनपुर चांद ग्राम निवासी जगन्नाथ महतो के दिव्यांग पुत्र सोहन महतो की शादी मुरौल के पिलखी गजपति निवासीमहावीर महतो की दिव्यांग पुत्री रेणु कुमारी के साथ हुई. जिला विधिक प्राधिकार के पारा लीगल वोलेंटियर अभय कुमार, रामसुंदर राम एवं रोहित कुमार ने बताया कि दोनों शादी से काफी खुश है.