मुजफ्फरपुर : शहरवासियों पर पांच प्रतिशत होल्डिंग टैक्स का बढ़ेगा बोझ

कुछ पार्षद भी टैक्स बढ़ाये जाने के विरोध में, निगम बोर्ड में हंगामे की आशंका मुजफ्फरपुर : नगर निगम बोर्ड की बैठक सोमवार को होगी. इसमें पांच प्रतिशत होल्डिंग टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. अगर सहमति बन गयी, तो नये वित्तीय वर्ष से लोगों पर पांच प्रतिशत अतिरिक्त होल्डिंग टैक्स का बोझ बढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2019 2:56 AM
कुछ पार्षद भी टैक्स बढ़ाये जाने के विरोध में, निगम बोर्ड में हंगामे की आशंका
मुजफ्फरपुर : नगर निगम बोर्ड की बैठक सोमवार को होगी. इसमें पांच प्रतिशत होल्डिंग टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. अगर सहमति बन गयी, तो नये वित्तीय वर्ष से लोगों पर पांच प्रतिशत अतिरिक्त होल्डिंग टैक्स का बोझ बढ़ जायेगा. यह प्रस्ताव नगर आयुक्त संजय दूबे की तरफ से रखी गयी है. हालांकि, इसका विरोध भीतर ही भीतर शुरू हो गया है. शहर के कई संगठनों के अलावा कुछ पार्षद भी इसके विरोध की तैयारी में हैं. इससे मीटिंग में इस मुद्दे पर गरमा-गरम बहस की आशंका है.
गौरतलब है कि सरकार से 2018 में ही पांच प्रतिशत होल्डिंग टैक्स बढ़ाने का निर्देश मिला था. जिसपर सहमति के लिए बोर्ड की मीटिंग में एजेंडा रखा गया, लेकिन सदस्यों ने एक स्वर में विरोध कर इसे खारिज कर दिया था. इसके बाद से मामला ठंडा बस्ता में चला गया था, लेकिन पिछले माह महालेखाकार की ऑडिट टीम ने टैक्स नहीं बढ़ने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की. इसके बाद सरकार की तरफ से दोबारा नगर आयुक्त को टैक्स बढ़ाने का दिशा-निर्देश दिया गया है.
सातवां वेतनमान देने व ओडीएफ घोषित करने पर लगेगी मुहर
कर्मियों को सातवां वेतनमान पर भी सशक्त स्थायी समिति के बाद बोर्ड में मुहर लगनी है. इसके अलावा नगर आयुक्त की तरफ से शहर को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) घोषित करने का भी एजेंडा बोर्ड की मीटिंग में शामिल किया गया है. मेयर ने अपनी तरफ से 15 एजेंडा व डिप्टी मेयर कर्मियों को सातवें वेतनमान देने के अलावा अन्य नौ एजेंडा चर्चा हेतु नगर आयुक्त को रखने के लिए पत्र लिखे हुए हैं. ऐसे में अधिक एजेंडा के कारण लंबी मीटिंग चलने के साथ कई एजेंडें पर हल्ला-हंगामे की आशंका है.

Next Article

Exit mobile version