30 लाख गबन करने के विवाद में दो पक्षों में हंगामा
मुजफ्फरपुर : 30 लाख रुपये गबन करने के विवाद में रविवार को पंखा टोली में जमकर हंगामा हुआ. एक पक्ष के लोग पंखा टोली के एक व्यक्ति के घर पर पहुंच कर पैसे देने को लेकर लगातार दबाव बना रहे थे. इस दौरान उसको करीब एक घंटे तक घर में कैद रखा. किसी तरह से […]
मुजफ्फरपुर : 30 लाख रुपये गबन करने के विवाद में रविवार को पंखा टोली में जमकर हंगामा हुआ. एक पक्ष के लोग पंखा टोली के एक व्यक्ति के घर पर पहुंच कर पैसे देने को लेकर लगातार दबाव बना रहे थे. इस दौरान उसको करीब एक घंटे तक घर में कैद रखा.
किसी तरह से उसकी पत्नी काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंच थानेदार मो सुजाउद्दीन को पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों
को समझा-बुझा कर मामले को शांत करा दिया. एक पक्ष के लोगों का कहना था कि उनके परिवार से पंखा टोली का आरोपित व्यवसाय के नाम पर 30 लाख रुपये लिया था. अब पैसा देने में आनाकानी कर रहा है.
वहीं, दूसरे पक्ष से एक महिला ने बताया कि उसके पति ने व्यवसाय के लिए पैसा लिया था. 10 प्रतिशत ब्याज की दर से अब तक 40 लाख रुपये दे चुके हैं. लेकिन, फिर भी वे मोतीझील स्थित उनकी दुकान पर कब्जा जमाना चाहते हैं.