मुजफ्फरपुर : छोटे भाई की खोज में झारखंड की एक किशोरी शनिवार को माड़ीपुर पहुंच गयी. करीब एक घंटे तक चौक पर उसे अकेले खड़ा देख लोगों ने इसकी सूचना काजीमोहम्मदपुर पुलिस को दी. दारोगा बसंत कुमार मौके पर पहुंच बच्ची को अपने साथ थाने ले आये.
पहले पुलिस को बताया कि लखनऊ के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करतीं है. उसका घर मुजफ्फरपुर में ही है. लेकिन, कहां है, उसका पता नहीं है. वह अपने छोटे भाई को खोजते यहां पहुंची है.
उसके बताये पते पर 24 घंटे तक पुलिस घूमती रही. लेकिन, कुछ पता नहीं चल पाया. रविवार को चाइल्ड लाइन के अधिकारियों को थाने पर बुलाकर पुलिस ने किशोरी को उनके हवाले कर दिया.
चाइल्ड लाइन के अधिकारियों को उसने अपना पता रंगापुर, वार्ड-40 झरिया, झारखंड की रहनेवाली बतायी. चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने उसे देर शाम पटना निशांत होम भेज दिया. थानेदार मो सुजाउद्दीन ने बताया कि बच्ची बार-बार अपना बयान बदल रही है. इसको लेकर उसे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया.