14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाशिंग पाउडर बेचने के नाम पर बदमाश आभूषण लेकर फरार

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रमना स्थित केएन मेहता कंपाउंड निवासी ट्रांसपोर्टर अमिताभ कुमार के घर से महिलाओं को चकमा देकर बदमाशों ने तीन लाख रुपये की आभूषण ठगी कर ली. वाशिंग पाउडर बेचने के नाम पर बदमाश घर में घुसे. वारदात को अंजाम देते बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी. रविवार […]

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रमना स्थित केएन मेहता कंपाउंड निवासी ट्रांसपोर्टर अमिताभ कुमार के घर से महिलाओं को चकमा देकर बदमाशों ने तीन लाख रुपये की आभूषण ठगी कर ली. वाशिंग पाउडर बेचने के नाम पर बदमाश घर में घुसे. वारदात को अंजाम देते बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी. रविवार को पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दी. साथ ही फुटेज भी सौंपी है.
अमिताभ ने बताया कि 12 जनवरी की दोपहर पौने एक बजे दो बदमाश गेट को नॉक कर महिलाओं को बुलाया. अपने आप को वाशिंग पाउडर कंपनी का स्टाफ बता घर के अंदर प्रवेश कर गया. बोला कि आभूषण पर जमे घूल-मिट्टी को साफ करता है. पहले चांदी के पायल को साफ कर वापस कर दिया.
इसके बाद छह भर का कान का फूल, तीन सोने के चेन, अंगूठी लिया साफ करने के लिए, पानी गर्म करके लाने को बोला . जैसे ही महिलाएं पानी गर्म करने गयी. इस बीच दोनों बदमाश सारा आभूषण लेकर फरार हो गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें