पिस्टल दिखा बिजली विभाग के कर्मियों से लूटपाट
सरैया : जैतपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर पकड़ी चौर में सोमवार को अपाचे सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग कर बिजली विभाग के कर्मियों से लैपटॉप, रुपये से भरा बैग, पर्स व अन्य सामान लूट लिये. इस मामले में जैतपुर बिजली कार्यालय के जेई अमित कुमार ने जैतपुर ओपी में आवेदन दिया है. घटना की […]
सरैया : जैतपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर पकड़ी चौर में सोमवार को अपाचे सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग कर बिजली विभाग के कर्मियों से लैपटॉप, रुपये से भरा बैग, पर्स व अन्य सामान लूट लिये. इस मामले में जैतपुर बिजली कार्यालय के जेई अमित कुमार ने जैतपुर ओपी में आवेदन दिया है. घटना की सूचना पर पहुंची जैतपुर पुलिस व एसडीपीओ सरैया डॉ शंकर कुमार झा ने मामले की जांच की.
जेई ने अपने आवेदन में बताया है कि सोमवार की दोपहर एक बाइक पर मैं व कर्मी नंदलाल सहनी और दूसरी बाइक से डाटा ऑपरेटर जितेंद्र कुमार व राकेश कुमार सिंह सोमवार की सुबह करीब 10.40 बजे करजा-जैतपुर मार्ग से जैतपुर कार्यालय आ रहे थे. तभी चैनपुर पकड़ी चौर में एक सुनसान जगह पर बिना नंबर की एक अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पीछे से आकर फायरिंग की.
इसके बाद राकेश कुमार सिंह की कनपटी पर पिस्टल सटाकर बैग में रखे कलेक्शन के 18791 रुपये व जितेंद्र कुमार का लैपटॉप, पर्स, मोबाइल व बाइक की चाबी लेकर जैतपुर की ओर फरार हो गये. जितेंद्र के पर्स में रखे 7500 रुपये सहित कागजात भी ले गये.
अपराधियों ने बैंककर्मी की बाइक लूटी
बोचहां. थाना क्षेत्र के सनाठी स्थित पावर ग्रिड एजेंसी के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक ऑफ इंडिया शाखा के क्लर्क प्रवीण कुमार की बाइक लूट ली. इस संबंध में प्रवीण ने बोचहां थाने में आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने बताया है कि वह बैंक ऑफ इंडिया हथौड़ी शाखा से अपने घर मुजफ्फरपुर की ओर लौट रहे थे.
इसी क्रम में एक ब्लैक पल्सर पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें बिजली पावर सब स्टेशन के पास घेर लिया और उन्हें हथियार का भय दिखा उनकी बाइक सहित पर्स में रखे पैसे एवं अन्य सामान लूट लिये.
मड़वन में महिला का पर्स उड़ाया
मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड एनएच 102 रौतिनिया पेट्रोल पंप के पास सोमवार की शाम ड्यूटी से घर लौट रही पीएचसी की एक महिला गार्ड सुनैना से उसके पर्स को बाइक सवार दो अपराधियों ने छीन लिया. छिनतई कर भाग रहे अपराधियों को लोगों ने खदेड़ मड़वन टेढियां पुल के पास पकड़ लिया व पिटाई कर दी. पर्स में एक मोबाईल व दो हजार रुपये के साथ कुछ कागजात भी मिले हैं. घटना की सूचना पर करजा पुलिस मौके पर पहुंच अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाने ले गया. उसकी पहचान अहियापुर के कुंदन कुमार के रूप में हुई है.