बोचहां : ग्राहक सेवा केंद्र से 80 हजार नकदी, मोबाइल-लैपटॉप लूटा
बोचहां : बोचहां व अहियापुर थाना क्षेत्र की सीमा से सटे गरहां चौक के पास एनएच-57 पर दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा आमनौर के ग्राहक सेवा केंद्र(सीएसपी) से 80 हजार रुपये कैश, मोबाइल व लैपटॉप लूट ली. इस संबंध में गायघाट थाना क्षेत्र के बखरी केशो गांव निवासी ग्राहक सेवा केंद्र […]
बोचहां : बोचहां व अहियापुर थाना क्षेत्र की सीमा से सटे गरहां चौक के पास एनएच-57 पर दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा आमनौर के ग्राहक सेवा केंद्र(सीएसपी) से 80 हजार रुपये कैश, मोबाइल व लैपटॉप लूट ली.
इस संबंध में गायघाट थाना क्षेत्र के बखरी केशो गांव निवासी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अखिलेश कुमार ने आहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. सीएसपी संचालक ने बताया कि पल्सर बाइक पर सवार तीन लोग ग्राहक सेवा केंद्र पर आये और पिस्तौल दिखाकर 80 हजार रुपये कैश, मोबाइल व लैपटॉप लेकर मुजफ्फरपुर की ओर फरार हो गये.
इधर, दिनदहाड़े लूट की घटना होने से आसपास के ग्रामीणों में दहशत है . लोगों का कहना है कि संचालक ने जब तक शोर मचाया, तब तक अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. तीनों अपराधी ब्लैक रंग की पल्सर बाइक पर सवार थे.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.