मुजफ्फरपुर : मुशहरी थाना क्षेत्र के गोपालपुर तरौरा गांव में अनियंत्रित पिकअप ने एक बच्ची को रौंद दिया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. गंभीर हालत में उसे पीएचसी से एसकेएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतका की पहचान गांव के सुरेंद्र साह की चार वर्षीय पुत्री शिवानी वर्षा के रूप में की गयी. मृतका के पिता ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब चार बजे घर के सामने शिवानी सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान एक पिकअप चालक ने उसे रौंद दिया.
इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे मुशहरी पीएचसी ले गया. डॉक्टर ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. एसकेएमसीएच लाने पर डॉक्टर ने