मुजफ्फरपुर होल्डिंग टैक्स चोरी करने वाले को निगम भेजेगा नोटिस

मुजफ्फरपुर होल्डिंग टैक्स बढ़ाने के लिए शहर में ऐसे मकान जो पहले एक मंजिला था और उसका टैक्स एक मंजिला भवन के रूप में निर्धारित हुआ, लेकिन बाद में दो मंजिल या उससे अधिक हो गया है. फिर भी टैक्स एक मंजिल भवन का ही जमा कर रहे हैं. अब वैसे होल्डिंग स्वामियों को नये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2019 4:26 AM

मुजफ्फरपुर होल्डिंग टैक्स बढ़ाने के लिए शहर में ऐसे मकान जो पहले एक मंजिला था और उसका टैक्स एक मंजिला भवन के रूप में निर्धारित हुआ, लेकिन बाद में दो मंजिल या उससे अधिक हो गया है. फिर भी टैक्स एक मंजिल भवन का ही जमा कर रहे हैं. अब वैसे होल्डिंग स्वामियों को नये सिरे से सेल्फ असेसमेंट फॉर्म भर कर नगर निगम में जमा करना होगा.

निगम बोर्ड में मामला उठने के बाद नगर आयुक्त संजय दूबे ने इसके लिए अलग-अलग तीन टीमें गठित कर दी हैं. वार्ड नंबर एक से 17 तक के लिए टैक्स शाखा के सहायक रंजीत कुमार मिश्रा, वार्ड नंबर 18-33 तक राकेश कुमार व वार्ड नंबर 34 से 49 तक की जिम्मेदारी सुरेश कुमार को सौंपी गयी है. इन तीनों को तहसीलदार से स्वकर प्रपत्र प्राप्त कर पंजी संधारित करते हुए टैक्स दारोगा को उपलब्ध कराते हुए नोटिस तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है.

Next Article

Exit mobile version