मुजफ्फरपुर : अहियापुर में बाइकर्स गैंग ने राजद नेता की बाइक लूटी

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के संगमघाट पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने राजद के प्रदेश युवा सचिव विक्रांत यादव से बाइक व नकदी लूट ली. वारदात के बाद सभी अपराधी कांटी पहाड़पुर की ओर भाग गये. इस बाबत शिकायत दर्ज करायी है. बताया कि मीनापुर विधायक मुन्ना यादव के साथ पटना कर्पूरी जयंती समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2019 5:57 AM
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के संगमघाट पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने राजद के प्रदेश युवा सचिव विक्रांत यादव से बाइक व नकदी लूट ली. वारदात के बाद सभी अपराधी कांटी पहाड़पुर की ओर भाग गये. इस बाबत शिकायत दर्ज करायी है. बताया कि मीनापुर विधायक मुन्ना यादव के साथ पटना कर्पूरी जयंती समारोह से लौट रहे थे.
बाइक से मीनापुर थानाक्षेत्र के पानापुर ओपी के मोरसंड रतन गांव जा रहे थे. रात आठ बजे संगमघाट पुल के पास पहुंचे ही चार बाइक पर आठ अपराधी ओवरटेक कर पिस्टल दिखाते हुए रोक लूटपाट की.
जैसे ही उन्होंने बाइक रोकी, दोनों ओर से चार अपराधियों ने पिस्टल तान दी. इसके बाद उसका बाइक, हेलमेट, पांच हजार रुपये व दो माेबाइल लूट लिया. रुपये व बाइक लेने के बाद सभी अपराधी पहाड़पुर की ओर भाग गये.