मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में चौकीदारों की भी अहम भूमिका रहेगी. इसको लेकर रविवार को पुलिस लाइन मैदान में एसएसपी मनोज कुमार ने जिले के दफादार व चौकीदार के साथ बैठक की. इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
साथ ही समाज में शांति सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बहाल रखने को लेकर भी कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिये. एसएसपी ने कहा कि शराब बिक्री की सूचना हर हाल में देना है. ऐसा नहीं करने वाले चौकीदारों पर कार्रवाई होगी. कहा कि समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने में चौकीदारों की अहम भूमिका रहेगी. एसएसपी ने बैठक के दौरान जिले के 100 युवा चौकीदारों की एक विशेष टीम का गठन किया है.
यह सभी अपने-अपने क्षेत्र से गुप्त सूचना एकत्र कर थाना व मुख्यालय को सूचना देंगे. इन्हें विशेष परिस्थिति पर काम लिया जायेगा. साथ ही यह अपराध व शराब के धंधे पर नकेल कसेंगे. चनयनित चौकीदारों को जल्द विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.