मुजफ्फरपुर : हत्या की नीयत से पहुंचा अपराधी चाइनीज पिस्टल के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर इलाके में पुलिस की सक्रियता से हत्या की वारदात टल गयी. पुलिस नेगुप्त सूचना पर शनिवार को बालूघाट बांध रोड निवासी शंकर सहनी की हत्या के इरादे से पहुंचे एक अपराधी को चाइनीज पिस्टल के साथ पकड़ लिया. हालांकि, चार अन्य शातिर अपराधी फरार हो गये. गिरफ्तार अपराधी की पहचान नगर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 6:05 AM

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर इलाके में पुलिस की सक्रियता से हत्या की वारदात टल गयी. पुलिस नेगुप्त सूचना पर शनिवार को बालूघाट बांध रोड निवासी शंकर सहनी की हत्या के इरादे से पहुंचे एक अपराधी को चाइनीज पिस्टल के साथ पकड़ लिया. हालांकि, चार अन्य शातिर अपराधी फरार हो गये.

गिरफ्तार अपराधी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट निवासी महेश अग्रवाल के रूप में हुई है. पूछताछ में महेश अग्रवाल ने फरार अपराधियों के नाम की जानकारी पुलिस को दी है. इसमें मोतिहारी के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के राजन सहनी, कृष्णा यादव व दो अन्य अपराधी शामिल हैं. सभी अपराधियों को बालूघाट बांध रोड निवासी संजय सहनी ने शंकर सहनी की हत्या के लिए बुलाया था.

रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि 25 जनवरी की शाम संजय सहनी ने शंकर सहनी की पत्नी के साथ छेड़खानी की थी. इसके बाद शंकर सहनी ने संजय सहनी के साथ मारपीट की थी. इसी मारपीट का बदला लेने के लिए संजय सहनी ने अपराधियों को बुलाया था. सभी अपराधी मिलकर शंकर सहनी की हत्या करने वाले थे.
लेकिन, पुलिस कर्मियों ने अपराधियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया. एसएसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मोतिहारी इलाके में पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बरामद सामान

Next Article

Exit mobile version