मुजफ्फरपुर : अंजनी ठाकुर के नाम पर पूर्व मंत्री स्व.कमल पासवान के पुत्र सुनील कुमार से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. उन्होंने मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जमादार अजमतुल्लाह खान पूरे मामले की जांच कर रहे है. सुनील कुमार मिठनपुरा लाला मोहल्ले में रहते हैं. वह नारायणपुर में गिट्टी का कारोबार […]
मुजफ्फरपुर : अंजनी ठाकुर के नाम पर पूर्व मंत्री स्व.कमल पासवान के पुत्र सुनील कुमार से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. उन्होंने मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जमादार अजमतुल्लाह खान पूरे मामले की जांच कर रहे है. सुनील कुमार मिठनपुरा लाला मोहल्ले में रहते हैं. वह नारायणपुर में गिट्टी का कारोबार करते हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
उनसे लगातार हरियाणा के करनाल जिले के पांच अलग अलग लैंड लाइन नंबर से अंजनी ठाकुर के नाम पर पांच लाख रंगदारी मांगी जा रही है. उनके मोबाइल पर पहला कॉल दस दिन पूर्व आया था. फोन करने वाले दोपहर 2.27 बजे कॉल किया था. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद उनके मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहा है. रंगदारी मांगने की घटना के बाद से उनका परिवार दहशत में है.
बता दें कि अंजनी ठाकुर मूल रूप से मुशहरी थाना के रजवाड़ा गांव का रहने वाला है. उस पर मिठनपुरा, मुशहरी व पूर्वी चंपारण में कई केस दर्ज हैं. उसने एके-56 से मुशहरी के रोहुआ गांव में पिंटू और वीसी लेन में ठेकेदार अतुल शाही की हत्या कर दी थी.
पूर्व मंत्री स्व. कमल पासवान का पुत्र है सुनील कुमार
नारायणपुर में सुनील का है गिट्टी का कारोबार
हरियाणा के करनाल के पांच लैंड लाइन नंबर से आ रहा है फोन
सुना देना एसपी को रिकार्डिंग
फोन करने वाले ने गिट्टी कारोबारी को कहा कि तुम्हें एसएसपी मनोज कुमार भी नहीं बचा पायेंगे. जाकर एसपी को रिकार्डिंग सुना देना. अतुल शाही को पुलिस बचा ली, जो तुमको बचा लेगी. सुनील ने जब पांच लाख देने में असर्मथता जतायी तो उसने घर का जेवर बेचने की सलाह दी.
उसने कहा कि वह लाख रुपये के नीचे रंगदारी नहीं लेता है. पुलिस को खुला चैलेंज करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, कुछ आदमी उसके जेल जायेंगे.
पिंटू व अतुल शाही का हश्र देखे हो न
सुनील को रंगदारी नहीं देने पर पिंटू ठाकुर और अतुल शाही जैसा हश्र कर देने की धमकी मिली है. फोन करने वाले ने अपने को अंजनी ठाकुर बताते हुए कहा कि रंगदारी की रकम में कुछ कम कर सकते हैं. उसने सुनील को कहा कि बेटी के साथ जाने के क्रम में ही गोली मार देंगे. वह एके-47 नहीं, एके-56 चलाता है.