मुजफ्फरपुर: मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आयोजित विशेष बैठक स्थगित होने के बाद दोबारा बैठक की तिथि तय करने को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. अविश्वास प्रस्ताव पर फिर से बैठक बुलाने के बारे में पार्षदों से सलाह मांगी जा रही है.
इसको लेकर डिप्टी मेयर सह पीठासीन पदाधिकारी सैयद माजिद हुसैन ने प्रस्ताव लाने वाले सभी पार्षदों को पत्र भेजा है.
डिप्टी मेयर ने पार्षदों को बताया है कि बैठक आयोजित करने से पूर्व पीठासीन पदाधिकारी होने के नाते मुङो यह जानना जरूरी है कि आप सभी पार्षद महापौर के प्रति अविश्वास प्रस्ताव पर कायम हैं या नहीं. इस मामले में डिप्टी मेयर ने पार्षदों से स्पष्ट विचार मांगा है. साथ ही बताया है कि पार्षदों के विचार मिलने के बाद ही दोबारा बैठक बुलाने पर निर्णय लिया जायेगा. डिप्टी मेयर ने इस बात का जिक्र किया है कि 23 जून को प्रस्ताव की विशेष बैठक में अधिकांश पार्षद चले गये. इसके कारण अधियाचना पर पार्षदों के मत से सदन अवगत नहीं हो सका.
त्ननिगम कामगार यूनियन आंदोलन के मूड में : नगर निगम कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं की गयी तो आंदोलन किया जायेगा. इसको लेकर नगर निगम कामगार यूनियन के सचिव रामेश्वर राय ने नगर आयुक्त सीता चौधरी को पत्र लिखा है. दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि राजस्व वसूली व वित्तीय स्थिति का हवाला देकर कर्मचारियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है.