मुजफ्फरपुर : दिन में दी अतिक्रमण हटाने की चेतावनी, रात को चला डंडा
मुजफ्फरपुर : नगर थानाक्षेत्र के सरैयागंज टावर के समीप देर रात अतिक्रमणकारियों पर डंडा चलाया गया. इस वजह से सब्जी, ठेला, फल सहित अन्य चीजाें के विक्रेता वहां से इधर उधर भागते रहे. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह नगर थानेदार धनंजय कुमार ने अतिक्रमण लगाने वाले सभी को चेतावनी दिया था कि वह जल्द […]
मुजफ्फरपुर : नगर थानाक्षेत्र के सरैयागंज टावर के समीप देर रात अतिक्रमणकारियों पर डंडा चलाया गया. इस वजह से सब्जी, ठेला, फल सहित अन्य चीजाें के विक्रेता वहां से इधर उधर भागते रहे.
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह नगर थानेदार धनंजय कुमार ने अतिक्रमण लगाने वाले सभी को चेतावनी दिया था कि वह जल्द से जल्द जगह को खाली कर दे.
रात को जगह खाली नहीं करने पर उन्होनें कड़ा रूप अपनाते हुए डंडा चलवाया वहीं टावर के समीप पोस्टर बैनर को उखाड़ फेंका. कहा कि बैनर पोस्टर सहित अतिक्रमण लगाने लोगों के बारे में सूचना दे उनपर कार्रवाई की जायेगी.