कांटी : नरसंडा में महिला की गोली मार कर हत्या
कांटी : नरसंडा चौक पर रविवार की देर रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उसकी पहचान कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी वीरेंद्र सहनी की पत्नी किरण देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस वीरेंद्र सहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही […]
कांटी : नरसंडा चौक पर रविवार की देर रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उसकी पहचान कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी वीरेंद्र सहनी की पत्नी किरण देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस वीरेंद्र सहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि किरण करीब एक साल से नरसंडा चौक स्थित एक मकान में किराये पर वीरेंद्र सहनी के साथ रह रही थी. वीरेंद्र बोलेरो का चालक है. गोली चलने की आवाज सुन लोग जमा हो गये. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. वीरेंद्र सहनी ने बताया कि फोन पर उसे घटना की जानकारी मिली. यह उसकी दूसरी शादी है.
पहली शादी गरहा में संगीता देवी से 12 वर्ष पूर्व हुई थी. उससे तीन लड़के हैं. किरण से उसने पांच साल पहले दूसरी शादी रचायी थी. किरण की भी यह दूसरी शादी थी. किरण की पहली शादी मिठनसराय निवासी कृष्ण मोहन चौधरी से हुई थी. उससे उसे तीन बच्चे, दो लड़का और एक लड़की है. बच्चे अपने पिता के साथ रहते हैं. उसने बताया कि मृतिका किरण देवी के पहले पति कृष्ण मोहन चौधरी एक दो बार उसको धमकी दे चुके थे.