मुजफ्फरपुर : मेडिकल में शॉट सर्किट से लगी आग, अफरातफरी

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के ओपीडी में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे जेनरल एक्स-रे रूम के पास स्विच बॉक्स में अचानक तेज आवाज के साथ आग लग गयी. इससे मरीज और उनके परिजनों में अफरातफरी मच गयी. ओपीडी के बाहर कतार में लगे 500 से अधिक मरीज अस्पताल से बाहर आग-आग की शोर मचाते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2019 5:00 AM

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के ओपीडी में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे जेनरल एक्स-रे रूम के पास स्विच बॉक्स में अचानक तेज आवाज के साथ आग लग गयी. इससे मरीज और उनके परिजनों में अफरातफरी मच गयी. ओपीडी के बाहर कतार में लगे 500 से अधिक मरीज अस्पताल से बाहर आग-आग की शोर मचाते हुए भागने लगे.

अफरातफरी में कई मरीज फर्श पर भी गिर गये. लोगों के भागते देख ओपीडी छोड़ चिकित्सक व कर्मचारी भी निकलने लगे. आग की शोर मचने पर अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही, अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार साह के साथ सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे. फायर सेफ्टी सिलेंडर सेे आग पर काबू पाया. इसके पूर्व अस्पताल की बिजली काट दी गयी थी. सूचना पर ओपी में मौजूद उमाशंकर राय व अहियापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गये.

लाइनमैन को बुलाकर स्विच को ठीक कराया गया. इसके बाद अस्पताल में विद्युत आपूर्ति शुरू की गयी. हालांकि इस दौरान मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. बिजली के इंतजार में दो घंटे तक मरीज बैठे रहे. जानकारी हो कि सोमवार को एसकेएमसीएच के ओपीडी में दो हजार से अधिक मरीज पहुंचे थे. यहां मेडिसिन, शिशु, मनोचिकित्सा, दंत विभाग के साथ ही पीएसएम, टीकाकरण और एक्स-रे विभाग में करीब एक हजार मरीजों की कतार लगी थी .

  • एसकेएमसीएच के जेनरल एक्सरे रूम के बाहर हुई घटना
  • तेज आवाज के साथ आग लगने से कतार में लगे मरीज भागे
  • भागने के क्रम में कई मरीज फर्श पर गिरे, ओपीडी छोड़ डॉक्टर भी भागे
लाइनमैन से मांगा गया जर्जर उपकरण का ब्योरा
आग लगने के बाद अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शाही ने लाइनमैन से एसकेएमसीएच के ओपीडी और इंडोर में जर्जर तार व जर्जर विद्युत उपकरणों का ब्योरा मांगा है. उन्होंने कहा है कि अविलंब जर्जर तार और खराब उपकरण बदले जायेंगे. एसकेएमसीएच में अक्सर शॉट सर्किट की समस्या होती रहती है. इमरजेंसी वार्ड, हड्डी शल्य कक्ष, इंडोर वार्ड में पहले भी शॉट सर्किट से आग लग चुकी है.

Next Article

Exit mobile version