9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : डीटीओ कार्यालय के कर्मचारी पर जानलेवा हमला, गंभीर

मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के ठाकुर नर्सिंग होम के समीप मोतीझील फ्लाईओवर पर सोमवार की देर शाम सात बजे के आसपास डीटीओ कार्यालय के कर्मचारी अखिलेश कुमार पर जानलेवा हमला किया गया. दस की संख्या में हमलावरों ने रॉड से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया. उसके साथ मौजूद डीटीओ कार्यालय के दूसरे कर्मचारी […]

मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के ठाकुर नर्सिंग होम के समीप मोतीझील फ्लाईओवर पर सोमवार की देर शाम सात बजे के आसपास डीटीओ कार्यालय के कर्मचारी अखिलेश कुमार पर जानलेवा हमला किया गया. दस की संख्या में हमलावरों ने रॉड से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया. उसके साथ मौजूद डीटीओ कार्यालय के दूसरे कर्मचारी दयाशंकर उर्फ उदय से भी मारपीट की. घटना के बाद सभी वापस मोतीझील की ओर फरार हो गये.

खून से लथपथ अखिलेश को जूरन छपरा के प्रशांत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अत्यधिक खून बह जाने से उसकी हालत गंभीर है. उसे फिलहाल आईसीयू में रखा गया है. सूचना मिलते ही डीटीओ नजीर अहमद, नगर डीएसपी मुकुल रंजन समेत परिवहन कार्यालय के कई स्टाफ अस्पताल पहुंच गये.
अखिलेश दामुचौक स्थित सरकारी आवास में रहता है. देर शाम ऑफिस से निकल कर वह एसएसपी कार्यालय के पास पहुंचा. वहां से अखिलेश अपनी स्कूटी पर सवार होकर निकला. उसके आगे दयाशंकर अपनी बाइक से चल रहा था. ठाकुर नर्सिंग होम के समीप फ्लाईओवर से उतरने के दौरान ही आगे से उसकी स्कूटी को बाइक सवार युवकों ने फिल्मी स्टाइल में घेर लिया. दयाशंकर ने बताया कि हमलावरों की संख्या दस के आसपास थी.
स्कूटी रोकते ही सभी ने रॉड से अखिलेश पर हमला कर दिया. वह बचाने पहुंचा तो उसके बायें हाथ पर रॉड से प्रहार किया गया. वे लोग हमले का कारण जानना चाह रहे थे, लेकिन कोई कुछ नहीं बोल रहा था. सिर पर रॉड लगने से अखिलेश सड़क पर ही गिर गया. मारपीट के दौरान तीन चार बदमाश आने जाने वाले लोगाें को वहां से सीधे चले जाने की चेतावनी दे रहे थे.
किसी ने भी नहीं की मदद
दयाशंकर का कहना था कि अगर वहां से गुजरने वाले लोग मदद करते तो हमलावर पकड़े जाते. सरेराह बदमाश रॉड से मारपीट कर रहे थे. लेकिन मदद करना तो दूर, पुलिस को भी किसी ने सूचना नहीं दी.
पूर्व में डीटीओ कर्मी पर हो चुका है हमला . कलेक्ट्रेट परिसर में ही डीआईजी कार्यालय के पास पूर्व में भी डीटीओ कार्यालय में तैनात सत्येंद्र कुमार पर जानलेवा हमला हो चुका है. चाकू से वार कर उन्हेें जख्मी कर दिया गया था. वह कई माह तक अस्पताल में भर्ती रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें