बेटी की अनूठी पहल : मेहंदी की रस्म पर पौधे लगा मायके वालों को दी देखरेख की जिम्मेदारी

बंदरा / मुजफ्फरपुर : मेहंदी की रस्म पर फलदार पौधे लगा बरियारपुर गांव की काजल उर्फ ब्यूटी ने समाज को नया संदेश दिया. उसने 11 अलग-अलग तरह के पौधे लगाये. शादी के बाद विदा होते वक्त मायके के लोगों को इन पौधों की देखरेख की जवाबदेही भी देती गयी. ब्यूटी ने अपनी शादी को यादगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2019 1:29 PM

बंदरा / मुजफ्फरपुर : मेहंदी की रस्म पर फलदार पौधे लगा बरियारपुर गांव की काजल उर्फ ब्यूटी ने समाज को नया संदेश दिया. उसने 11 अलग-अलग तरह के पौधे लगाये. शादी के बाद विदा होते वक्त मायके के लोगों को इन पौधों की देखरेख की जवाबदेही भी देती गयी.

ब्यूटी ने अपनी शादी को यादगार और खास बनाने के लिए फलदार पौधे लगाने की इच्छा व्यक्त की. बेटी की इच्छा से अभिभूत परिजन इसे और खास बनाने की तैयारी में जुट गये. पौधा लगाने के लिए मेहंदी के रस्म के दिन का समय निश्चित किया. शनिवार की सुबह से इसकी तैयारी शुरू हो गयी थी. बरियारपुर गांव निवासी पंकज कुमार पुरुषोत्तम (पंचायत सचिव) के घर पर काफी लोग जुटे. नूनफारा पंचायत के पूर्व मुखिया और काजल उर्फ ब्यूटी के चाचा अशोक सिंह ने बताया कि भतीजी ने शादी से पहले याद के लिए पौधा लगाने की बात कही थी. उसकी इच्छा के सम्मान में मेहंदी की रस्म पर शनिवार को पौधाें की पूजा कर आम, आंवला समेत 11 तरह के पौधे लगाये गये. पौधरोपण के बाद मेहंदी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मौके पर बड़गांव पंचायत के मुखिया शंभु साह, कौशल ठाकुर, लक्ष्मी नारायण सिंह, रविरंजन सिंह, मुकेश सिंह, राजेश सिंह, शुभम सिंह, शिवम सिंह ने पौधरोपण कार्यक्रम में सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version