मुजफ्फरपुर : फल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अपराधियों को तांडव देखने को मिला है. अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए फल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. घटना जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति की है. […]
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अपराधियों को तांडव देखने को मिला है. अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए फल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. घटना जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति की है. जहां, पहले से घात लगाये अपराधियों ने फल व्यवसायी विक्रांत उर्फ चुन्नू को गोली मार कर हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामले की जांच भी शुरू कर दी है. फिलहाल हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक विक्रांत को पूर्व में भी हत्या की धमकी मिली थी. जिसकी लिखित शिकायत पुलिस से की गयी थी. विक्रांत मीनापुर थाने के गांधी छपरा गांव के निवासी थे. वहीं, घटना को लेकर बाजार समिति के व्यवसायियों में आक्रोश है.