बिहार : गैंगवार में एटीएम फ्रॉड गिरोह के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना अंतर्गत कलवारी गांव स्थित लीची के एक बगान में मंगलवार को राशि के बंटवारे को लेकर गैंगवार में एक एटीएम फ्रॉड गिरोह के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान पानापुर पुलिस चौकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2019 10:37 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना अंतर्गत कलवारी गांव स्थित लीची के एक बगान में मंगलवार को राशि के बंटवारे को लेकर गैंगवार में एक एटीएम फ्रॉड गिरोह के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान पानापुर पुलिस चौकी अंतर्गत जामिन मठिया गांव निवासी अविनाश कुमार और अंकित कुमार उर्फ सोनू के रुप में हुई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों एटीएम फ्रॉड गिरोह से जुड़े थे और पूर्व में कई बार जेल भी जा चुके हैं. मनोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू करने के साथ उक्त एटीएम फ्रॉड गिरोह के सरगना की तलाश में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version