मुजफ्फरपुर : कांटी के कलबारी मधुबन में हुई दो युवकों की हत्या के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था. तीन घंटे तक शव की पहचान नहीं होने पर मौके पर पहुंचे डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा.हंगामे की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. ग्रामीण लगातार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. कई बार तो ग्रामीणों ने घटना को लेकर पुलिस को खदेड़ने का भी प्रयास किया.लेकिन जैसे ही पुलिस ने लोगाें को बताया कि दोनों मृतक आपराधिक प्रवृति के थे, तो ग्रामीण नरम पड़ गये.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
मुजफ्फरपुर : तीन घंटे तक नहीं हुई शव की पहचान
Advertisement
मुजफ्फरपुर : कांटी के कलबारी मधुबन में हुई दो युवकों की हत्या के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था. तीन घंटे तक शव की पहचान नहीं होने पर मौके पर पहुंचे डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा.हंगामे की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
एसएसपी के पहुंचने पर मामला हुआ शांत: तनाव बढ़ने की सूचना पर एसएसपी मनोज कुमार मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया. उनके सामने क्षेत्र के महिला और पुरुष ने क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध को लेकर शिकायत भी की. महिलाओं ने विशेष कर उन्हें बताया कि इधर कुछ दिनों से इस क्षेत्र में अनजान चेहरों का आना जाना लगा हुआ था. साथ ही क्षेत्र में पुलिस को नियमित पेट्रोलिंग करने के लिए उनसे कहा गया. कुछ लोगों ने उनके सामने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
श्वान दस्ते को नहीं मिला सुराग
घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम जांच के लिए नमूना इकट्ठा करने लगी. उसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची. घटना की जांच शुरू हुई. कुत्ता वहां से कुछ दूरी तक गया. परंतु कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिलने पर वापस हो गया.
कांटी इलाके में पुलिस फेल: अजीत : पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन को उन्होंने पूरी तरह फेल बताया. पूर्व मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटना गांव में आज तक नहीं हुई. दोहरे हत्याकांड से सभी ग्रामीण दहशत में हैं. पूरे गांव में सनसनी फैल चुकी है. पूर्व विधायक ने मौके पर वरीय पुलिस पदाधिकारी से ही इस विषय में बात की.
गोली चली तो भागी महिलाएं
गोली की आवाज सुन आसपास में घास काट रही महिलाएं चिल्लाते हुए भागने लगी. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण गाछी में जुटने लगे. महिलाओं ने बताया कि गोली मारकर दो मोटरसाइकिल से चार- पांच युवक पश्चिम की तरफ भाग गए. ग्रामीणों ने देखा कि दो लड़कों की लाश गाछी में कुछ दूरी पर पड़ी हुई है.
इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. हत्याकांड की सूचना मिलते ही कांटी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सोना प्रसाद सिंह, सब इंस्पेक्टर एकराम खान, दारोगा अभय कुमार, महेश कुमार, अंजनी कुमार के साथ पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement