गायब महिला का पोखर में मिला शव
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली मठ स्थित पोखर में मंगलवार की देर रात शिक्षक मनीष कुमार की पत्नी रीना श्रीवास्तव का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. परिजन व स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. मनीष वैशाली जिला के बलिगांव […]
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली मठ स्थित पोखर में मंगलवार की देर रात शिक्षक मनीष कुमार की पत्नी रीना श्रीवास्तव का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. परिजन व स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. मनीष वैशाली जिला के बलिगांव थाना के चकजादो में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं.
रीना को दो बच्चे आदित्य व अभिषेक हैं. मंगलवार की शाम करीब छह बजे रीना बच्चों का देखने की बात पति से कहकर ब्यूटी पार्लर जाने के लिए घर से निकल गयी. लेकिन, देर शाम तक वापस नहीं आने पर उसकी खोजबीन शुरू हुई. मायके जाने की संभावना को देखते हुए वहां भी संपर्क किया गया, लेकिन वहां पर नहीं पहुंचने की बात कही गयी.
इस दौरान रात करीब सवा 12 बजे पोखर में एक लाल रंग की साड़ी उपलाता दिखा. इसके बाद एक लकड़ी के सहारे शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद शव की पहचान हुई. जानकारी मिलने पर थानेदार विजय प्रसाद राय ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
- देर रात तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन के दौरान मिला शव
- मंगलवार शाम ससुराल से निकली थी महिला
- आत्महत्या व हत्या के बिंदु पर पुलिस कर रही जांच