मुजफ्फरपुर : बादलों से घिरा आसमान चलने लगी पुरवा हवा

मुजफ्फरपुर : पिछले एक सप्ताह से चल रही पछिया के बाद गुरुवार की सुबह से पुरवा हवा ने रुख कर लिया. सुबह आठ बजे तक आसमान साफ था और धूप खिली हुई थी. अचानक सुबह नौ बजे से पुरवा हवा चलने लगी, जिससे मौसम में बदलाव हो गया. आसमान में बादल घिरने लगा. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2019 7:47 AM

मुजफ्फरपुर : पिछले एक सप्ताह से चल रही पछिया के बाद गुरुवार की सुबह से पुरवा हवा ने रुख कर लिया. सुबह आठ बजे तक आसमान साफ था और धूप खिली हुई थी. अचानक सुबह नौ बजे से पुरवा हवा चलने लगी, जिससे मौसम में बदलाव हो गया. आसमान में बादल घिरने लगा. इसके बाद पूरे दिन बादल और धूप की आंख-मिचौनी चलती रही.

शाम ढलते ही ठंड में बढ़ोतरी हो गयी. न्यूनतम तापमान छह डिग्री व अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बिहार के जिलों में फिलहाल बारिश होने की संभावना नहीं है. दिन में धूप नहीं निकलने से ठंड में और बढ़ोतरी होगी. कनकनी में भी इजाफा होगा. मौसम विभाग पूसा की ओर जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 21- 23 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम 8 – 11 डिग्री के बीच रह सकता है.