21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारू : रसोइयों का जुलूस, पारू में एमडीएम फेंका

पारू : रसोइयों की हड़ताल के बावजूद प्राथमिक विद्यालय पारू कसवा नया व प्राथमिक विद्यालय पारू कसवा में मध्यान भोजन बनाने पर रसोइया संघ के सैकड़ों सदस्य भड़क गये. उन्होंने स्कूल में बने भोजन को फेंक दिया. जिससे दोनों विद्यालय में कुछ देर अफरा तफरी मच गयी. वहीं, प्रधानाध्यापक राजीव रंजन ने बताया कि खाना […]

पारू : रसोइयों की हड़ताल के बावजूद प्राथमिक विद्यालय पारू कसवा नया व प्राथमिक विद्यालय पारू कसवा में मध्यान भोजन बनाने पर रसोइया संघ के सैकड़ों सदस्य भड़क गये. उन्होंने स्कूल में बने भोजन को फेंक दिया.

जिससे दोनों विद्यालय में कुछ देर अफरा तफरी मच गयी. वहीं, प्रधानाध्यापक राजीव रंजन ने बताया कि खाना बनवाकर बच्चों को खिलाने की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान सैकड़ों रसोइयों ने खाना फेंक दिया. मामले की सूचना वरीय अधिकारी को दी है.

चार फरवरी को चक्का जाम करने की दी चेतावनी
मीनापुर : बिहार राज्य मध्याह्न भोजन कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को रसोइयों ने एमडीएम निदेशक के खिलाफ मवि मानिकपुर उर्दू से जुलूस निकाला. इसके बाद प्रखंड मुख्यालय पर सीएम नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका. आंदोलन का नेतृत्व सकीना खातून कर रही थी. बिहार राज्य मध्याह्न कर्मचारी यूनियन के राज्य अध्यक्ष नरेश राम ने कहा कि सरकार पद से हटाने के आदेश को अविलंब वापस ले, अन्यथा 4 फरवरी को पूरे बिहार में चक्का जाम होगा. मौके पर एआईयूटीयूसी के धर्मनाथ साह, मो नईम, सुनीता देवी, नसीमा खातून, शारदा देवी आदि मौजूद थे.
मुरौल. प्रखंड मुरौल के तीन मध्य विद्यालयों में शुक्रवार से मध्याह्न भोजन की शुरुआत की गयी. रसोइयों के विरोध के कारण सभी स्कूलों में नहीं शुरू हो सका. इधर, रसोइयों ने संघ के बैनर तले डायट केन्द्र मुरौल से जुलूस निकाला. प्रखंड कार्यालय पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. कहा कि जबतक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती, हड़ताल जारी रहेगी.
मौके पर वैघनाथ पंडित, रामसेवक पासवान मौजूद थे मुशहरी. रसोइयों ने एमडीएम निदेशक के पत्र की प्रति जलायी. चार फरवरी को चक्का जाम करने की चेतावनी दी. प्रदर्शन में शत्रुघ्न सहनी, तैयब अंसारी, विपिन शाही, अनारसी देवी, सीता देवी, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
कुढ़नी में आदेश की प्रति जलायी
कुढ़नी. प्रखंड रसोइया संघ ने एमडीएम निदेशक के आदेश की प्रति जला शिक्षा मंत्री का तुर्की चौक पर पुतला फूंका. इससे पूर्व प्रखंड मुख्यालय से जुलूस निकाल तुर्की चौक पर जम कर नोरबजी की़ जिला संयोजक परशुराम पाठक ने रसोइयों को सरकारी दर्जा देने के साथ-साथ प्रतिमाह 18000 वेतन देने की मांग की. मौके पर भाकपा माले के होरील राय, रामनंदन पासवान, सीपीएम के सुंदेशर सहनी, अनारसी देवी, राजकली देवी, कौशल्या देवी, साजदा खातून, राम पुकारी देवी, चंदेश्वर भगत आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें