मुजफ्फरपुर : केदार से छिनतई करने वाले का फुटेज जारी

मुजफ्फरपुर : बीबीगंज हाइवे मोड़ पर गुरुवार को ठेकेदार भाईयों से हुई छिनतई मामले में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों का फुटेज जारी किया है. ठेकेदार प्रमोद कुमार सिंह व उनके भाई अमरेंद्र प्रसाद सिंह से दोनों बदमाशों ने दो लाख रुपये छीन लिए थे. दोनों संदिग्धों का पुलिस के वाट्सएप ग्रुप पर भी फुटेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2019 7:33 AM

मुजफ्फरपुर : बीबीगंज हाइवे मोड़ पर गुरुवार को ठेकेदार भाईयों से हुई छिनतई मामले में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों का फुटेज जारी किया है. ठेकेदार प्रमोद कुमार सिंह व उनके भाई अमरेंद्र प्रसाद सिंह से दोनों बदमाशों ने दो लाख रुपये छीन लिए थे. दोनों संदिग्धों का पुलिस के वाट्सएप ग्रुप पर भी फुटेज जारी किया गया है.

इसमें दोनों अलग-अलग तरीके से बैंक के अंदर रेकी करते दिख रहे है. सदर थानेदार ने दोनों की वीडीयो फुटेज अन्य थाना को पहचान के लिए भेजा है. प्रारंभिक जांच में दोनों कोढ़ा गिरोह के शातिर बदमाश बताये जा रहे है. सदर पुलिस ने गुरुवार की रात दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

वहीं, पुलिस ने अहियापुर इलाके में स्थित एक लाज में बदमाशों के छिपे रहने की सूचना पर छापेमारी की थी. लेकिन इसकी भनक लगते ही सभी संदिग्ध फरार हो गये. पुलिस की जांच में यह मामला सामाने आया है कि छिनतई करने वाले दोनों बदमाशों ने चोरी की बाइक से घटना को अंजाम दिया है. सदर थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि घटना को लेकर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version