मुजफ्फरपुर : इंस्पेक्टर का भतीजा था मारा गया रोहित
मुजफ्फरपुर : रोहित कुमार पूर्वी चंपारण के एक रेल थाने में तैनात पुलिस अफसर का भतीजा है. रोहित के पिता गांव में ही खेतीबारी करते है. सीतामढ़ी के एक निजी स्कूल से मैट्रिक पास करने के बाद वह इन दिनों पटना में रह रहा था. पुलिस को उस पर दर्ज आपराधिक मामले का पता लगा […]
मुजफ्फरपुर : रोहित कुमार पूर्वी चंपारण के एक रेल थाने में तैनात पुलिस अफसर का भतीजा है. रोहित के पिता गांव में ही खेतीबारी करते है. सीतामढ़ी के एक निजी स्कूल से मैट्रिक पास करने के बाद वह इन दिनों पटना में रह रहा था. पुलिस को उस पर दर्ज आपराधिक मामले का पता लगा रही है.
देर शाम उसके परिजन सीतामढ़ी से एसकेएमसीएच पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर गांव चले गये. पुिलस एक कोचिंग संस्थान से पूछताछ करेगी.
गांव में होगा कुंदन का दाह संस्कार
कुंदन का दाह संस्कार उसके पैतृक गांव भीभपुर भपुरा में होगा. उसके परिजन भी शव लेकर गांव चले गये है. उसकी मां मंजू देवी व पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है. उसके सदातपुर स्थित आवास पर देर शाम पुलिस भी पहुंची थी.