14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या कर भाग रहे बदमाश को एसटीएफ ने यूं मार गिराया, बोल रहे थे लोग-जिंदा न छोड़िये…

मुजफ्फरपुर : बैरिया बस पड़ाव में शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे स्टैंड इंचार्ज कुंदन सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. भाग रहे अपराधियों को वहां मौजूद लोगों ने खदेड़ा, तो दो अपराधी फरार होने में सफल हो गये, जबकि तीसरा निकट में खड़ी बस में जाकर छिप गया. बस के […]

मुजफ्फरपुर : बैरिया बस पड़ाव में शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे स्टैंड इंचार्ज कुंदन सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. भाग रहे अपराधियों को वहां मौजूद लोगों ने खदेड़ा, तो दो अपराधी फरार होने में सफल हो गये, जबकि तीसरा निकट में खड़ी बस में जाकर छिप गया. बस के अंदर से ही वह अंधाधुंध फायरिंग करने लगा, जिसमें किशनगंज जा रहे यात्री पवन दास के पैर में गोली लग गयी. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बस को घेर लिया. इसी बीच फायरिंग की आवाज सुन कर वहां से गुजर रही एसटीएफ की टीम पहुंच गयी.

स्थानीय लोगों के सहयोग से एसटीएफ ने अपराधी को मार गिराया. उसकी पहचान सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना के भवानीपुर निवासी ओमप्रकाश यादव के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई. उसके पास से एक पिस्टल, खोखा, गुप्ती, पहचान पत्र सहित कई सामान मिले है. सूचना मिलते ही एसएसपी मनोज कुमार, सिटी एसपी राकेश कुमार सहित जिले की कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.

बम स्क्वायड की टीम वहां पहुंच कर छानबीन की. पूरे घटनाक्रम के दौरान दोनों ओर से 50 से अधिक राउंड फायरिंग की बात सामने आयी है. देर शाम पुलिस ने चुन्नू ठाकुर के गन्नीपुर आवास पर छापेमारी भी की. लेकिन, वह नहीं मिला.

कुंदन को डॉक्टर ने किया मृत घोषित
गोली लगने के बाद आसपास के लोगों ने कुंदन को इलाज के लिए मां जानकी अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत की सूचना पर हंगामे की आशंका को देखते हुए उसे पटना रेफर की बात बोल कर पुलिस शव को एसकेएमसीएच ले आयी.

घटना स्थल से गायब हुई एक पिस्टल
जिस बस में रोहित छिपा था, उससे AK-47, एक पिस्टल, मैगजीन, तीन खोखा, दो चाकू व एक बैग बरामद की गयी है. एसएसपी का कहना है कि बस के समीप दूसरा पिस्टल भी था. जिसकी खोज की जा रही है. जल्द ही पिस्टल को बरामद कर लिया जायेगा.

कौन था कुंदन सिंह
कुंदन सिंह सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना के भीभपुर भपुरा गांव का था. उसके पिता उपेंद्र सिंह किसान है. मां मंजू देवी गृहिणी है. कुंदन दो भाई है. छोटा भाई पंकज शिक्षक है. कुंदन की शादी केसरिया में है. उसे दो पुत्र है. वह एक दशक से अधिक समय से बैरिया बस स्टैंड में एक निजी बस कंपनी का इचार्ज था. कुंदन सिंह पर भी मुजफ्फरपुर के अहियापुर, सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर, पूर्वी चंपारण सहित कई थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है.

पुलिस इंस्पेक्टर का भतीजा था मारा गया रोहित

रोहित कुमार पूर्वी चंपारण के एक रेल थाने में तैनात पुलिस अफसर का भतीजा है. रोहित के पिता गांव में ही खेतीबारी करते है. सीतामढ़ी के एक निजी स्कूल से मैट्रिक पास करने के बाद वह इन दिनों पटना में रह रहा था. पुलिस को उस पर दर्ज आपराधिक मामले का पता लगा रही है. देर शाम उसके परिजन सीतामढ़ी से एसकेएमसीएच पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर गांव चले गये. पुलिस एक कोचिंग संस्थान से पूछताछ करेगी.

गांव में होगा कुंदन का दाह संस्कार

कुंदन का दाह संस्कार उसके पैतृक गांव भीभपुर भपुरा में होगा. उसके परिजन भी शव लेकर गांव चले गये है. उसकी मां मंजू देवी व पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है. उसके सदातपुर स्थित आवास पर देर शाम पुलिस भी पहुंची थी.

ऐसे मारी गोली

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोपहर को कुंदन सिंह बस स्टैंड के मुख्य द्वार के समीप एक निजी बस कंपनी के बुकिंग काउंटर पर बैठ कर मोबाइल से बात कर रहा था. इसी दौरान स्कॉर्पियो से उतर कर वहां तीन अपराधी पहुंचे. काउंटर के सामने पहुंच कर कुंदन पर फायरिंग करने लगे. कुंदन ने भागने का प्रयास किया, लेकिन अपराधियों ने पीछे से उस पर चार गोलियां मारी. स्टैंड में मौजूद लोगों ने ने अपराधियों को खदेड़ना शुरू किया. दो अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर स्कॉर्पियो में सवार हो फरार हो गये, लेकिन एक अपराधी के ऊपर बैग फेंककर एक यात्री ने गिरा दिया. इतने में बस स्टैंड से दरभंगा की ओर से जाने वाली बस मुड़ी, तो अपराधी अपने साथी को छोड़ बैरिया गोलंबर की ओर भाग निकले. जमीन पर गिरे अपराधी ने खुद को संभालते हुए गुप्ती निकालकर लोगों को डराया. इसके बाद वह पास के गैराज में खड़ी बस में जा छिपा और अंदर से फायरिंग करने लगा.

जिंदा न छोड़िये…
बस के अंदर छिपे अपराधी को लोगों ने घेर रखा था. सादे लिबास में एसटीएफ के जवान वहां पहुंचे. लोगों ने एसटीएफ जवानों से कहा कि अपराधी इसी बस में छिपा है, मार दीजिए. एक जवान ने खिड़की का शीशा तोड़ कई फायरिंग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें