profilePicture

मोतीपुर से गिरफ्तार जियालाल, तीन गये जेल

मुजफ्फरपुर: आयुष अपहरण कांड में फरार मोतीपुर के जियालाल राय को विशेष पुलिस टीम ने मंगलवार की रात ही उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. दिन में छापेमारी के दौरान वह फरार हो गया था. उसने पुलिस को बताया कि नरेश पासवान का मोतीपुर बाजार में ही चश्मे की दुकान है. प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2014 10:52 AM

मुजफ्फरपुर: आयुष अपहरण कांड में फरार मोतीपुर के जियालाल राय को विशेष पुलिस टीम ने मंगलवार की रात ही उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. दिन में छापेमारी के दौरान वह फरार हो गया था. उसने पुलिस को बताया कि नरेश पासवान का मोतीपुर बाजार में ही चश्मे की दुकान है.

वहीं भी एक व्यवसायी के घर काम करता है. इसी दौरान उससे जान पहचान हुई थी. उसने एक बच्चे देने की बात कही थी. जमीन व तीस हजार रुपये में सौदा तया हुआ था. इधर, बुधवार को तीनों से पूछताछ के बाद मिठनपुरा पुलिस ने जियालाल, नरेश पासवान व गरीबनाथ को जेल भेज दिया.

22 जून को चर्च रोड पासवान टोला से आयुष का अपहरण कर लिया गया था. घटना के बाद लोगों ने लगातार दो दिनों तक पानी टंकी चौक को जाम कर दिया. आयुष की बरामदगी के बाद विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एडिशनल एसपी राजीव रंजन, नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह, मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार, बेला के अपर थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, एसआइटी प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह व अमित कुमार को शामिल किया गया. हिरासत में नरेश पासवान व गरीब नाथ पासवान से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की. दोनों ने बताया कि आयुष को जयलाल के हाथों बेच दिया गया है. सूचना मिलते ही विशेष टीम मोतीपुर पहुंच गयी. पुलिस को देख जयलाल की पत्नी बच्चे को लेकर रेलवे लाइन की तरफ भाग चली थी, लेकिन पुलिस टीम ने उसका पीछा किया. रेलवे लाइन के किनारे वह बच्चे को फेंक कर फरार हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version