उपहार पाकर पाठकों के चेहरे पर दिखी खुशी

मुजफ्फरपुर: ‘प्रभात खबर’ धमाका 2014 के तहत छठे दिन बुधवार को भी प्रभात खबर के कार्यालय में स्टॉल लगा कर लकी विजेताओं को उपहार बांटे गये. उपहार प्राप्ति के लिए प्रभात खबर के कार्यालय में पाठकों की भीड़ लगी रही. लोगों ने उपहार प्राप्त किया साथ ही प्रभात खबर की इस योजना की जम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2014 10:54 AM

मुजफ्फरपुर: ‘प्रभात खबर’ धमाका 2014 के तहत छठे दिन बुधवार को भी प्रभात खबर के कार्यालय में स्टॉल लगा कर लकी विजेताओं को उपहार बांटे गये. उपहार प्राप्ति के लिए प्रभात खबर के कार्यालय में पाठकों की भीड़ लगी रही. लोगों ने उपहार प्राप्त किया साथ ही प्रभात खबर की इस योजना की जम कर तारीफ भी की. पाठकों का कहना था कि अखबार ने खबर के साथ-साथ पाठकों के हितों का भी ख्याल रखा है. लोगों के चेहरे बता रहे थे कि पुरस्कार पाकर वे काफी संतुष्ट है. कई पाठकों ने यह कहा भी कि पुरस्कार छोटा हो या बड़ा. जीतने का मजा ही कुछ और है.

कांटी स्थित हीरा नगर की नीलम कुमारी उपहार में इलेक्ट्रिक आयरन लेकर काफी खुश थी. उसने कहा कि उसे पिछली बार भी आयरन मिला था. वह इस उपहार से काफी खुश है. उसकी किस्मत उसके साथ है. हर बार उसे बेहतर उपहार मिल रहा है.

सुमकेरपुर की गीता देवी ने उपहार में कलम का सेट जीता. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष उन्हें उपहार में बाल्टी मिली थी. वह प्रभात खबर नियमित पढ़ती है. उन्हें यह अखबार काफी पसंद है. इसलिए इसकी हर योजना में उनकी भागीदारी होती है. इसी तरह गन्नीपुर के युवराज व अखाड़ाघाट के निर्भय ने सैंडविच मेकर पुरस्कार प्राप्त किया. दोनों ने भी प्रभात खबर की जम कर सराहना की. उनका कहना था कि अखबार की योजना काफी सराहनीय है. इससे लोगों को जुड़ने का मौका मिलता है.

कल्याणी के हरेंद्र कुमार भी कैशरोल लेकर काफी खुश थे. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर में पठनीय सामग्री होती है. इससे देश दुनिया की सही जानकारी मिलती है. गन्नीपुर के मंजय कुमार ने भी उपहार में कड़ाही पाकर काफी खुश थी. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर में सही व पठनीय खबर होती है. इसी कारण वे इस अखबार से जुड़ी थी. सरैया के उमेश ठाकुर भी वैक्यूम क्लीनर पाकर काफी खुश थे. उन्होंने कहा कि अखबार पाठकों को बेहतर सामग्री दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version